स्पोर्ट्सकीड़ा के ड्रैकिक डिसकशन के हाल ही के नए एपिसोड में टॉम कोलोह ने कोरी गंज़ को बताया कि कुछ WWE सुपरस्टार इस साल 31 अक्टूबर को सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी में काम करने से इनकार कर रहे हैं। इस पीपीवी से रेसलिंग कंपनी को बहुत सी उम्मीद है क्योंकि इस इवेंट से पहले का पीपीवी हैल इन ए सैल फैंस को इतना पसंद नहीं आया था।
पिछले साल सऊदी अरब के एक पत्रकार जमाल ख़शोगी जिनकी मौत बहुत ही विवादस्पद थी क्योंकि इनकी मौत के पीछे सऊदी अरब के किंग का नाम भी आ रहा था। इसके बाद डेनियल ब्रायन और जॉन सीना जैसे रेसलर क्राउन ज्वेल 2018 के इस पीपीवी से बाहर हो गये थे।
इस साल भी WWE कंपनी क्राउन ज्वेल 2019 पीपीवी का आयोजन सऊदी अरब में कर रही है। इस पीपीवी के लिए कंपनी ने दो बड़े मैच की घोषणा की है और यह मैच ब्रॉक लैसनर बनाम पूर्व UFC हैवीवेट चैंपियन केन वैलासकेज और ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम बॉक्सिंग हैवीवेट चैंपियन टायसन फ्यूरी के बीच मैच होगा। टॉम कोलोह के अनुसार मेन रोस्टर के कुछ सुपरस्टार इस पीपीवी में काम नहीं करना चाहते है। उन्होंने कहा कि,"मुझे लगता है कि WWE उन सुपरस्टार को इस पीपीवी के लिए ला रही है जो इस शो में काम करने के लिए तैयार है क्योंकि बहुत से रेसलर्स ने इस पीपीवी में काम करने से मना कर दिया है। लॉकर रूम में बहुत से रेसलर्स इस इवेंट में काम करने से इंकार कर रहे है और इनकी संख्या बढ़ रही है। बहुत से काबिल रेसलर्स सऊदी अरब में होने वाले इस पीपीवी csx काम करने से मना कर रहे हैं।”
ये भी पढ़ें: WWE Rumor राउंडअप- जॉन सीना ने रिटायरमेंट को लेकर दिया बड़ा बयान, रिकोशे की गर्लफ्रेंड जल्द हो सकती हैं WWE से बाहर
कुछ सुपरस्टार सऊदी अरब में होने वाले इस पीपीवी में काम करने से इंकार कर रहे क्योंकि उनके अनुसार इस प्रकार किसी की भी व्यक्ति को बिना जुर्म के मारना गलत है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं