Bash In Berlin Things Subtly Told: WWE Bash in Berlin प्रीमियम लाइव इवेंट अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। इस इवेंट में कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिले लेकिन शो में केवल एक टाइटल चेंज हुआ। इसके साथ ही इस इवेंट में भविष्य से जुड़े कुछ बड़े संकेत मिले। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bash In Berlin 2024 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- WWE अभी बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल की टीम तोड़ना नहीं चाहती है
बियांका ब्लेयर और जेड कार्गिल ने काफी लंबे समय से टीम बना रखी है। ऐसा लगा था कि बियांका और जेड Bash in Berlin में विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने से चूक जाएंगी। इस स्थिति में इन दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते में दरार आ सकती थी और यह टीम टूटने की शुरूआत हो सकती थी।
हालांकि, ब्लेयर और कार्गिल Bash In Berlin में अनहोली यूनियन को हराकर नई विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में कामयाब रहीं। ऐसा लग रहा है कि WWE अभी इस टीम को तोड़ना नहीं चाहती है। यही नहीं, ये दोनों लंबे समय तक विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप होल्ड कर सकती हैं।
4- क्या WWE में Bash In Berlin के बाद रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच इंटरजेंडर मैच देखने को मिलने वाला है?
रिया रिप्ली और डेमियन प्रीस्ट ने Bash In Berlin में मिक्स्ड टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन और डॉमिनिक मिस्टीरियो को हराया। इस मुकाबले में रिया और डॉमिनिक के बीच भी फाइट देखने को मिली। इस दौरान रिप्ली ने मिस्टीरियो पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।
दर्शकों को यह चीज़ काफी पसंद आई थी और इस दौरान उनसे बेहतरीन रिएक्शन देखने को मिला था। देखा जाए तो रिया रिप्ली vs डॉमिनिक मिस्टीरियो एक मनी मैच है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का भी यह इंटरजेंडर मैच कराने का प्लान है और इस संभावित मुकाबले को Bad Blood में कराना सही रहेगा।
3- केविन ओवेंस का WWE में अभी हील टर्न लेने का कोई इरादा नहीं है
केविन ओवेंस के Bash In Berlin में कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में हील टर्न लेने की अटकलें लगाई जा रही थीं। इस मुकाबले के दौरान केविन ने भी कुछ मौकों पर हील टर्न लेने के संकेत दिए। हालांकि, ओवेंस ने खुद को संभालते हुए हील टर्न नहीं लिया।
प्राइजफाइटर को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने मैच के बाद भी हील टर्न नहीं लिया बल्कि वो कोडी रोड्स को गले लगाते हुए दिखाई दिए। इस हार के साथ ही केविन ओवेंस शायद टाइटल पिक्चर से बाहर हो चुके हैं और वो आने वाले समय में भी बेबीफेस के रूप में काम करना जारी रख सकते हैं।
2- रैंडी ऑर्टन को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा
रैंडी ऑर्टन Bash In Berlin में 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते थे। हालांकि, इस इवेंट में गुंथर ने उन्हें सबमिशन में जकड़ते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में हराया था। इस हार की वजह से ऑर्टन को SmackDown में लौटना होगा।
कोडी रोड्स इस इवेंट के बाद सोलो सिकोआ के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप स्टोरीलाइन एक बार फिर शुरू करने वाले हैं। इस वजह से रैंडी को फिलहाल इस टाइटल पिक्चर में शामिल किए जाने की कोई उम्मीद नहीं लग रही है। यही कारण है कि एपेक्स प्रिडेटर को वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
1- क्या सीएम पंक को गुंथर के खिलाफ WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल होने से रोकेंगे ड्रू मैकइंटायर?
जैसा कि हमने बताया कि गुंथर Bash In Berlin में रैंडी ऑर्टन को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन करने में कामयाब रहे। इस वक्त सभी के मन में सवाल यही है कि रिंग जनरल का अगला चैलेंजर कौन होने वाला है। बता दें, सीएम पंक ने हालिया इवेंट में ड्रू मैकइंटायर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल टाइटल के पीछे जाने का ऐलान किया।
हालांकि, ड्रू Bash In Berlin में स्ट्रैप मैच में मिली हार के बाद शायद ही चुप बैठेंगे। ऐसा लग रहा है कि मैकइंटायर Raw के आने वाले एपिसोड में सीएम पंक पर जबरदस्त हमला कर सकते हैं। इस वजह से पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के पीछे जाने की जगह स्कॉटिश वॉरियर के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।