WWE Crown Jewel 2023 में दो मौजूदा चैंपियंस समेत कई बड़े Superstars नहीं आएंगे नज़र, फैंस के लिए आई बुरी खबर

बैकी लिंच इस समय WWE के सबसे स्टार्स में से एक हैं
बैकी लिंच इस समय WWE के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं

WWE: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) पर फैंस की निगाह टिकी हुई है। इस इवेंट को यादगार बनाने के लिए WWE कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहता है। इसी वजह से उन्होंने इस इवेंट को लेकर कई बड़े मैचों का भी ऐलान कर दिया है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस शो में कई बड़े स्टार्स नज़र नहीं आने वाले हैं। बैकी लिंच (Becky Lynch) समेत कई बड़े स्टार्स इस शो को मिस कर सकते हैं।

ये प्रीमियम लाइव इवेंट 4 नवंबर 2023 को रियाद, सऊदी अरब में होगा। वहीं, इसी दिन WWE का एक और हाउस शो रोचेस्टर, न्यूयॉर्क में होने वाला है। इस हाउस शो को लेकर WWE ने कई मैचों का ऐलान भी कर दिया है। ऐसे में साफ है कि कई बड़े स्टार्स Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।

रोचेस्टर न्यूयॉर्क में होने वाले हाउस शो में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन गुंथर अपना टाइटल शिंस्के नाकामुरा और रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। इसके अलावा NXT विमेंस चैंपियन बैकी लिंच, टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ रिंग में दिखाई देंगी। वहीं, WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई का मुकाबला शार्लेट फ्लेयर से होगा। कोफी किंग्सटन, कार्लिटो, ग्रेसन वॉलर, द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, द ब्रॉलिंग ब्रूट्स और ओमोस भी इस हाउस शो का हिस्सा बनेंगे। Crown Jewel में इन स्टार्स को देखने की इच्छा रखने वाले फैंस के लिए यह बुरी खबर है।

Crown Jewel 2023 के लिए WWE कर चुका है दो मैचों का ऐलान

Crown Jewel, WWE के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। ऐसे में WWE इसको लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगा। इसी वजह से शो के लिए दो मैचों का ऐलान हो गया है। सैथ रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। रिया रिप्ली फैटल 5 वे मैच का हिस्सा बनेंगी, जिसमें वो अपना टाइटल नाया जैक्स, शेना बैज़लर, ज़ोई स्टार्क और राकेल रॉड्रिगेज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगी।

youtube-cover

इसके अलवा रोमन रेंस भी इस इवेंट का हिस्सा बनेंगे। रोमन रेंस इस समय एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं। ऐसे में उनका सामना एलए नाइट से हो सकता है। फिलहाल ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE किस तरह से अपने इस इवेंट को प्लान करता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now