Crown Jewel के बाद हुए Raw के शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

#बुरी बात: यूनिवर्सल चैंपियनशिप का ना होना

This was, by far, the most disappointing thing about RAW

क्राउन ज्वेल इवेंट में ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर दूसरी बार यूनिवर्सल टाइटल पर कब्जा किया था। इसके बाद कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे कि क्या ब्रॉक लैसनर मंडे नाइट रॉ में नज़र आएंगे। इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ में फैंस का दिल तब टूट गया जब लैसनर रॉ के एपिसोड में नज़र नहीं आए।

यह वाकई काफी निराशजनक है कि मंडे नाइट रॉ का टॉप टाइटल(यूनिवर्सल चैंपियनशिप) ही शो से गायब है। इसके अलावा सर्वाइवर सीरीज में एजे स्टाइल्स बनाम ब्रॉक लैसनर के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मुकाबले के लिए भी कोई बिल्डप नहीं देखने को मिला।

हमारे ख्याल से WWE को यूनिवर्सल टाइटल को लेकर विचार करने की जरूरत है। क्योंकि इससे पहले भी जब लैसनर चैंपियन थे तब भी वह रॉ में ना के बराबर नज़र आते थे। हमारे ख्याल से अब समय आ गया है की किसी फुल टाइमर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाया जाए।