WWE Raw, 17 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस
यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस

WWE में अब शायद कभी-कभार ही ऐसे एपिसोड्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखने में मजा आए। इस हफ्ते रॉ कई मायनों में अच्छी साबित हुई, मगर जहाँ कुछ चीजें अच्छी होती हैं तो कुछ बुरी भी होती हैं।

Ad

WWE अच्छी तरह वाकिफ है कि AEW उनके लिए बड़ा खतरा है और इस रॉ में चीजों को बेहतर बनाने की कोशिश की गई। शुक्र है कि विंस मैकमैहन ने NBA सीजन के समाप्त होने का इंतज़ार नहीं किया बल्कि ख़तरे को भांपते हुए कई अच्छी चीजें करने की कोशिश की है।

निःसन्देह इस हफ्ते की रॉ कुछ हद तक रोमांच से भरी रही। खैर ऐसा हम पहले भी कह चुके हैं कि जहाँ अच्छी चीजें होती हैं वहाँ कुछ बुरी भी होती हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर इस हफ्ते रॉ में हुई सबसे अच्छी और बुरी चीजों पर।

# अच्छी बात- गैलोज़ और एंडरसन को ऑन-स्क्रीन आने का मौका मिला

Ad

गैलोज़ और एंडरसन ने जब WWE में वापसी की थी, तो यह टीम अपने चरम पर थी। अभी कुछ ही दिन बीते थे कि उन्हें एजे स्टाइल्स से अलग कर दिया गया जो कि संभव ही एक ख़राब फैसला साबित हुआ। अब बुलेट क्लब के पूर्व मेंबर्स को एक बार फिर साथ देखकर फैंस को संभव ही एक अच्छी अनुभूति हो रही होगी।

चाहे इस सप्ताह उन्हें द उसोज़ के खिलाफ हार मिली हो, खुशी इस बात की है कि कम से कम उन्हें ऑन-स्क्रीन परफॉर्म करने का मौका तो मिला।

क्या पता द फिनोमिनल वन अपने साथियों को पुश देने के लिए WWE अधिकारियों पर दबाव बना रहे हों। जो भी हो, अंत में उन्हें फाइट करने का मौका मिल रहा है और ऐसे ही मौके मिलते रहे तो शायद वो WWE छोड़ने के बारे में ना सोचें, जैसा कि अन्य सुपरस्टार्स सोच रहे हैं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# बुरी बात- EC3 के साथ नाइंसाफ़ी

Ad

EC3 उन रैसलर्स में से एक हैं जिन्हें टॉप-कार्ड नहीं तो कम से कम मिड-कार्ड डिवीज़न में तो मौके मिलने ही चाहिए। एक रेफरी के रूप में वो बाहर आए और चंद सेकेंडों बाद सैथ रॉलिंस ने उनकी खूब धुनाई की।

EC3 ने कहा था कि उनके साथ किसी निचले स्तर के रैसलर जैसा बर्ताव किया जा रहा है और वैसा हो भी रहा है। यदि चीजें इसी तरह जारी रहती हैं तो संभव ही पूर्व TNA चैंपियन भी डीन एम्ब्रोज़ की ही तरह विंस मैकमैहन को झटका देने में बिलकुल भी नहीं हिचकेंगे।

यह भी पढ़ें: WWE से बर्खास्त हो चुके 3 रैसलर्स जो AEW में एंट्री लेकर तहलका मचा सकते हैं

# अच्छी बात- रिकोशे बने नंबर वन कंटेंडर

Ad

रे मिस्टीरियो द्वारा चोट के कारण यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल त्यागने के बाद समोआ जो एक बार फिर यूएस चैंपियन बन गए हैं। फैटल-5-वे में रिकोशे को जीत मिली और अब वो स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में समोआ जो को यूनाइटेड स्टेट्स टाइटल के लिए चुनौती देने वाले हैं।

स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में होने वाले समोआ के खिलाफ मुक़ाबले को रिकोशे के अभी तक के WWE करियर का सबसे बड़ा मैच कहा जा सकता है। बेहतर होगा कि 'जो' और रिकोशे के बीच यह फ्यूड थोड़ी लंबी चल सके।

# बुरी बात- पॉल हेमन अकेले प्रोमो देते नजर आए

Ad

पॉल हेमन माइक पर बहुत अच्छा बोलते हैं और इसी कारण दुनिया भर में उनका फैन बेस विलन होने के बाद भी काफी अच्छा है। उन्हें किसी भी प्रोमो के दौरान आमतौर पर प्रतिक्रियाएँ मिलती ही हैं, फिर चाहे वो अच्छी हों या बुरी लेकिन इस सप्ताह ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला।

यदि वो अकेले ही इस तरह प्रोमो देते रहे तो वह दिन दूर नहीं है जब लोग उन्हें बू करने लगेंगे। इससे हेमन को तो नुकसान नहीं होगा परंतु उनके क्लाइंट ब्रॉक लैसनर को जरूर बू का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस बनाम बैरनकॉर्बिन मुक़ाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैं

# अच्छी बात- फायरफ़्लाई फनहाउस

Ad

फायरफ़्लाई फन हाउस के इस सप्ताह के एपिसोड में पिछले सभी एपिसोड्स में जो भी हुआ उन्हें एक साथ दिखाने का प्रयास किया गया। संभव है कि यह इस शो का आख़िरी एपिसोड हो और वायट ने बड़े ही बेहतर ढ़ंग से यह दर्शाया है कि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में कुछ खास होने वाला है।

इसी एपिसोड में कुछ सेकेंड के लिए कुछ कीड़े भी नजर आए जो उनकी रैसलमेनिया 33 में चली फ्यूड की ओर इशारा कर रहे थे। यदि यह इस शो का आख़िरी एपिसोड था तो उनकी वापसी जल्द ही होगी यह तय है।

# बुरी बात- लेसी इवांस

Ad

बैकी लिंच और लेसी इवांस के बीच चल रही फ्यूड में कुछ ना कुछ तो मिसिंग है जो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है। शायद सबसे बड़ा कारण यह है कि काफी समय से इनके बीच स्टोरीलाइन चल रही है परंतु सफलता का कोई निशान देखने को ही नहीं मिला है।

बेहतर होता यदि बैकी का सामना बैथ फ़ीनिक्स से हो रहा होता क्योंकि कुछ दिन पहले मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन ने पूर्व डीवाज़ चैंपियन पर तंज़ कसा था। क्राउड़ को यह फ्यूड पसंद नहीं आ रही, इसमें लेसी इवांस की भी गलती नहीं है क्योंकि NXT में उन्हें अच्छी तरह बुक किया जा रहा था और वो सफल भी रहीं, मगर मेन रोस्टर में ऐसा बिलकुल नहीं है।

यह भी पढ़ें: 5 बड़े कारण जो बताते हैं कि AEW के कारण WWE बर्बाद होने वाला है

# रेफरी का नाम सामने नहीं आया- अच्छा/बुरा

Ad

WWE ने स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की एनाउंसमेंट कर निःसन्देह अच्छा फैसला लिया है। फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि आख़िर स्पेशल गेस्ट रेफरी कौन होने वाला है।

साथ ही साथ तीन घंटे के शो में WWE ने लोगों को परेशान भी किया है, क्योंकि वादा किया गया था कि इस हफ्ते रॉ में रेफरी का नाम सामने आएगा। रॉलिंस भी लगातार रैसलर्स की स्टील चेयर से धुनाई करते हुए नजर आए, क्या आपको नहीं लगता कि इस तरह की बुकिंग यूनिवर्सल चैंपियन के किरदार को कमजोर कर रही है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications