जिस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी को जोड़ा जाता है वही मैच कई मायनों में स्पेशल भी होता है। स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका चाहे कोई बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार निभाए या कोई हील, मैच दोनों ही परिस्थितियों में फैंस के लिए दिलचस्प ही होता है।
अब इस हफ्ते रॉ में बैरन कॉर्बिन ने शर्त रखी है कि वो WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में उनके और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुक़ाबले के लिए जल्द ही स्पेशल गेस्ट रेफरी का नाम एनाउंस करेंगे। अब सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर कौन रेफरी की भूमिका निभाएगा। किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी होने वाली है या फिर कोई और भी बड़ा धमाका होने वाला है।
इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को अब रोमन रेंस पर नहीं रहा भरोसा
# ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर के लिए भला कौन मना कर सकता है। वो सफल रूप से कैश इन कर पाए हों या ना लेकिन फैंस को उनका किरदार पसंद आ रहा है, WWE के लिए यही चीज किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है।
हालांकि फैंस को कामना करनी होगी कि मुक़ाबला डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में ख़त्म ना हो, क्योंकि लैसनर के गुस्से से हम सभी वाकिफ हैं। खैर वो रेफरी के रूप में मैच को किसी भी ओर मोड़ने का सामर्थ्य रखते हैं और उनके पास कैश इन करने का भी सुनहरा मौका होगा।
अब यह भी एक बड़ा सवाल है कि क्या कॉर्बिन, लैसनर जैसे सुपरस्टार को स्पेशल गेस्ट रेफरी एनाउंस करेंगे। क्योंकि कॉर्बिन भी यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं और वो नहीं चाहेंगे कि लैसनर के कारण उनके सपने पर पानी फिर जाये।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं