5 WWE सुपरस्टार्स जो सैथ रॉलिंस vs बैरन कॉर्बिन मुकाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी बन सकते हैं

Enter caption

जिस मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी को जोड़ा जाता है वही मैच कई मायनों में स्पेशल भी होता है। स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका चाहे कोई बड़ा बेबीफेस सुपरस्टार निभाए या कोई हील, मैच दोनों ही परिस्थितियों में फैंस के लिए दिलचस्प ही होता है।

अब इस हफ्ते रॉ में बैरन कॉर्बिन ने शर्त रखी है कि वो WWE स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में उनके और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मुक़ाबले के लिए जल्द ही स्पेशल गेस्ट रेफरी का नाम एनाउंस करेंगे। अब सबसे बड़ा सवाल है कि आख़िर कौन रेफरी की भूमिका निभाएगा। किसी बड़े सुपरस्टार की वापसी होने वाली है या फिर कोई और भी बड़ा धमाका होने वाला है।

इस आर्टिकल में हम ऐसे पाँच नाम आपके सामने रख रहे हैं जो इस यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों विंस मैकमैहन को अब रोमन रेंस पर नहीं रहा भरोसा

# ब्रॉक लैसनर

ब्रॉक लैसनर के लिए भला कौन मना कर सकता है। वो सफल रूप से कैश इन कर पाए हों या ना लेकिन फैंस को उनका किरदार पसंद आ रहा है, WWE के लिए यही चीज किसी जड़ी-बूटी से कम नहीं है।

हालांकि फैंस को कामना करनी होगी कि मुक़ाबला डिसक्वालिफ़िकेशन के रूप में ख़त्म ना हो, क्योंकि लैसनर के गुस्से से हम सभी वाकिफ हैं। खैर वो रेफरी के रूप में मैच को किसी भी ओर मोड़ने का सामर्थ्य रखते हैं और उनके पास कैश इन करने का भी सुनहरा मौका होगा।

अब यह भी एक बड़ा सवाल है कि क्या कॉर्बिन, लैसनर जैसे सुपरस्टार को स्पेशल गेस्ट रेफरी एनाउंस करेंगे। क्योंकि कॉर्बिन भी यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना देख रहे हैं और वो नहीं चाहेंगे कि लैसनर के कारण उनके सपने पर पानी फिर जाये।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# पॉल हेमन

अपने क्लाइंट के कैश इन को सरल बनाने के लिए क्या पॉल हेमन इस किरदार में फिट बैठ रहे हैं। पॉल हेमन खुद सालों से हील किरदार में ढले हुए हैं और वैसे भी वो जिस सुपरस्टार के एडवोकेट हैं, वो भी तो यूनिवर्सल चैंपियन बनने की ही कोशिश कर रहा है। इसलिए पॉल कतई नहीं चाहेंगे कि सैथ रॉलिंस को इस मुक़ाबले में जीत मिले।

सोचिए यदि पॉल, कॉर्बिन के जीतने की वजह बने और तभी लैसनर उन पर कैश इन कर नए चैंपियन बन गए। वैसे भी पॉल हेमन रिंग के एक मास्टरमाइंड है और आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि वो स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका में रहते किसी मैच को कितना दिलचस्प बना सकते हैं। सबसे धमाकेदार चीज यह होगी अगर बैरन कॉर्बिन नए पॉल हेमन गाए बनते हैं।

यह भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जो फिन बैलर को इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं

# सैमी जेन या केविन ओवेंस

इस हफ्ते रॉ में जब बैरन कॉर्बिन ने स्पेशल गेस्ट रेफरी होने की शर्त रखी तो सैमी और केविन दोनों ही उनके साथ मौजूद रहे। यह भी हो सकता है कि WWE इनमें से किसी एक पर स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स में यूनिवर्सल चैंपियनशिप का दांव खेलना चाहती हो।

वाइल्ड कार्ड रूल से यह पूरी तरह संभव है कि केविन ओवेंस स्मैकडाउन से आकर यूनिवर्सल टाइटल के लिए चैलेंज करें। दूसरी ओर सैमी जेन पहले ही रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं और अब उन्हें केवल एक मौके का इंतज़ार है।

केविन और सैमी, ये दोनों ही हील सुपरस्टार की भूमिका निभा रहे हैं और इन्हें अपने सामने खड़े रैसलर को उकसाने में मजा आता है। यदि उन्हें स्पेशल गेस्ट रेफरी बनने का मौका मिलता है तो दोनों ही सुपरस्टार इस रोल के लिए फिट साबित होते दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: रोमन रेंस के मैनेजर बन सकते हैं पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन

# रुसेव

WWE द्वारा अपनाई जा रही रणनीतियां समझ से परे हैं कि रुसेव जैसे बेहतरीन टैलेंट को आखिर बर्बाद क्यों किया जा रहा है। फिलहाल उन्हें हील या बेबीफेस किरदार से ज्यादा इन रिंग रिटर्न की जरूरत है। इसलिए यदि वो बैरन कॉर्बिन के साथी के रूप में भी वापसी करते हैं, तो इससे रुसेव की वापसी तो होगी ही और कॉर्बिन के किरदार को भी मजबूती मिलेगी।

स्मैकडाउन में वैसे भी काफी संख्या में ऐसे सुपरस्टार्स मौजूद हैं जिन्हें शायद ही आने वाले समय में मौका मिले। बेहतर होगा कि उनकी वापसी एक रॉ सुपरस्टार के रूप में हो।

यह भी पढ़ें: द रिवाइवल के रॉ टैग टीम चैंपियन बनने के 5 बड़े कारण

# शेन मैकमैहन

शेन मैकमैहन का इस मुक़ाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी होना उन्हें निजी फायदा नहीं पहुंचाएगा बल्कि ड्रू मैकइंटायर के यूनिवर्सल टाइटल फ्यूड में शामिल होने के रास्ते खुल जाएँगे।

शेन वैसे भी फिलहाल उन चुनिंदा सुपरस्टार्स में से एक हैं जिन्हें फैंस सबसे अधिक नापसंद कर रहे हैं। इसलिए स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के इस मैच में बेईमानी होते देखना कोई बड़ी बात नहीं होगी। मैच के अंतिम सत्र में मैकइंटायर द्वारा रॉलिंस को क्लेमोर किक लगाते देखना भी कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी, क्योंकि हाल ही में कुछ ऐसा ही रोमन रेंस के साथ हुआ था।