इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ कई मायनों में शानदार थी। शो में हुए कई सारी चौंकाने वाली चीजों ने इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड को काफी शानदार बनाया। पिछले काफी समय से फैंस रॉ के इस तरह से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे।इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का मुकाबला कैंसिल कर दिया। जिसके बाद अब रॉयल रंबल में फिन बैलर यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। शो में कई ऐसी चीजें हुई जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2019: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मैच को कैंसिल करने की 5 बड़ी वजहइसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।अच्छी बात: फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनररॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए फैटल 4वें मुकाबले में फिन बैलर ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही फिन बैलर ने रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर के खिलाफ मुकाबले में अपनी जगह बना ली।I believe— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) January 15, 2019फैंस पिछले काफी समय से फिन बैलर को यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में शामिल हुए देखते चाहते थे। इसके अलावा जॉन सीना को हराकर उनका टाइटल मुकाबले में जगह बनाना फैंस को काफी पसंद आया।Get WWE News in Hindi Here