WWE Raw, 14 जनवरी 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Enter caption

इस हफ्ते हुई मंडे नाइट रॉ कई मायनों में शानदार थी। शो में हुए कई सारी चौंकाने वाली चीजों ने इस हफ्ते के रॉ के एपिसोड को काफी शानदार बनाया। पिछले काफी समय से फैंस रॉ के इस तरह से एपिसोड का इंतजार कर रहे थे।

इस हफ्ते हुए रॉ के एपिसोड में विंस मैकमैहन ने ब्रॉन स्ट्रोमैन बनाम लैसनर का मुकाबला कैंसिल कर दिया। जिसके बाद अब रॉयल रंबल में फिन बैलर यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर का मुकाबला करते हुए नज़र आएंगे। शो में कई ऐसी चीजें हुई जिसे फैंस ने काफी पसंद किया।

ये भी पढ़ें: Royal Rumble 2019: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रॉक लैसनर के मैच को कैंसिल करने की 5 बड़ी वजह

इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी रॉ के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र रॉ के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर।

अच्छी बात: फिन बैलर बनाम ब्रॉक लैसनर

It's really cool to see Balor get his long-awaited opportunity

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर के लिए हुए फैटल 4वें मुकाबले में फिन बैलर ने जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही फिन बैलर ने रॉयल रंबल पीपीवी में यूनिवर्सल टाइटल के लिए लैसनर के खिलाफ मुकाबले में अपनी जगह बना ली।

फैंस पिछले काफी समय से फिन बैलर को यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में शामिल हुए देखते चाहते थे। इसके अलावा जॉन सीना को हराकर उनका टाइटल मुकाबले में जगह बनाना फैंस को काफी पसंद आया।

Get WWE News in Hindi Here

बुरी बात: साशा बैंक्स- रोंडा राउज़ी की बहस

Ronda Rousey's acting wasn't very good

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को रोंडा राउजी और साशा बैंक्स बनाम नाया जैक्स और टैमिना के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में रोंडा राउज़ी और साशा बैंक्स ने जीत हासिल की। हालांकि यहां पर सबसे खराब चीज ये हुए कि जीत के बाद दोनों सुपरस्टार्स के बीच बहस देखने को मिली।

रोंडा ने जहां साशा बैंक्स को लूजर कहा तो वहीं साशा ने भी रोंडा राउज़ी को रॉयल रंबल में हराने की चुनौती दी। इनके इस सैगमेंट पर नज़र डालें तो रोंडा राउज़ी माइक पर काफी खराब थी। हमारे ख्याल से इसमें सुधार की सख्त जरूरत है।

अच्छी बात: निकी क्रॉस का कॉलअप

Cross had a chance to prove just how deranged she is

रॉ के इस एपिसोड में रायट स्क्वॉड बनाम बेली, नटालिया और निकी क्रॉस के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले की सबसे खास बात यह थी कि निकी क्रॉस की एंट्री। निकी क्रॉस ने इस मुकाबले में अपनी परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया।

निकी क्रॉस एक ऐसे ही मौके की तलाश में थी जहां वह खुद को साबित कर सकें, और इस हफ्ते उन्हें वह मौका मिल गया। आने वाले कुछ हफ्तों में हमें निकी क्रॉस के और भी मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि निकी क्रॉस ने बड़ा WWE सुपरस्टार बनने की ओर कदम बढ़ा दिया है।

बुरी बात: NXT से आए बाकी सुपरस्टार्स का कॉलअप

EC3 had the worst NXT call-up anyone could ask for

रॉ के एपिसोड में जहां निकी क्रॉस ने शानदार तरीके से डेब्यू किया वहीं दूसरी और हैवी मशीनरी टैग टीम ने 'मोमंट ऑफ ब्लिस' सैगमेंट के दौरान अपनी एंट्री की। इसके अलावा EC3 विंस मैकमैहन के ऑफिस के बाहर नज़र आए।

अगर आप इन NXT सुपरस्टार्स के कॉलअप्स को देखें तो निकी क्रॉस के अलावा किसी भी सुपरस्टार्स की मेन रोस्टर में एंट्री बिल्कुल भी खास नहीं थी। हमारे ख्याल से WWE ने यहां फैंस को चौंकाने का एक बड़ा मौका गंवा दिया। निश्चित रूप से यह शो की बुरी बात है।

अच्छी बात: विमेंस टैग टीम टाइटल

The women of WWE certainly deserve this great opportunity

WWE में पिछले काफी समय से विमेंस टैग टीम की चर्चा चल रही थी। फैंस भी लंबे समय से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप की मांग कर रहे थे। आखिरकार मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में एलेक्सा ब्लिस ने अपने टॉक शो 'मोमेंट ऑफ ब्लिस' के दौरान टैग टीम बेल्टों का अनावरण किया।

एलेक्सा ब्लिस ने बताया कि इस बेल्ट को जीतने के लिए एलिमिनेशन चैंबर पीपीवी में रॉ और स्मैकडाउन की 6 टीमें उतरेंगी। एलिमिनेशन चैंबर में उतरकर छह टीमें मैच लड़ेंगी और जीतने वाली टीम को टैग टीम चैंपियनशिप बेल्ट मिलेगी। विमेंस टैग टीम टाइटल के आने के बाद विमेंस डिवीजन को काफी फायदा होने की उम्मीद है।

बुरी बात: ब्रॉन स्ट्रोमैन का यूनिवर्सल टाइटल के लिए मौका गंवाना

Poor Monster Among Men!

रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने विंस मैकमैहन की गाड़ी तोड़ दी जिसके बाद विंस मैकमैहन ने उन्हें रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर के खिलाफ मुकाबले से बाहर कर दिया। हालांकि कई फैंस इस बात को अच्छी तरह से जानते है कि स्ट्रोमैन शायद पूरी तरह फिट नहीं है जिसके कारण उन्हें मुकाबले से बाहर किया गया है।

फिलहाल रॉयल रंबल पीपीवी में लैसनर के खिलाफ मुकाबले में फिन बैलर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन की जगह ले ली है। इसमें कोई शक नहीं है कि फिन बैलर बनाम लैसनर के बीच एक अच्छा मुकाबला होगा लेकिन स्ट्रोमैन का इस मुकाबले से बाहर होना बुरी बात से कम नहीं है।

अच्छी बात/बुरी बात: बॉबी लैश्ले का नया इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनना

I have mixed feelings about Bobby Lashley as Intercontinental Champion

मंडे नाइट रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में फैंस को सैथ रॉलिंस बनाम डीन एम्ब्रोज़ बनाम बॉबी लैश्ले के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले ने सभी को हैरान करते हुए जीत हासिल की और पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल अपने नाम किया।

अब ये आपको तय करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रूप में लेते हैं या फिर बुरी बात के रूप में। हमारे ख्याल से बॉबी लैश्ले लंबे समय से टाइटल के हकदार थे। ऐसे में उनका टाइटल हमारे लिए अच्छी बात के रूप में है।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications