WWE Raw, 24 जून 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर
रोमन रेंस पर अटैक करते हुए ड्रू मैकइंटायर

बिना कोई संदेह स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स एक सफल और बेहतर शो साबित हुआ, इसलिए इससे अगली रॉ से भी फैंस की उम्मीदें बढ़ चुकी थीं। WWE अब फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरी है क्योंकि स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स से अगली रॉ भी कई मायनों में बेहतर और दिलचस्प साबित हुई है।

Ad

सच कहें तो रॉ के तीन घंटे कैसे निकल गए पता ही नहीं चला। ऐसा तभी होता है जब फैंस को किसी इवेंट को देखने में मजा आ रहा हो, अगर यह 4 या 5 घंटे भी इसी तरह चलती रहती तो भी शायद लोग इससे बोर नहीं होते।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एक्सट्रीम रूल्स में सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच विनर टेक्स ऑल मैच लड़ेंगे

अब WWE की पूरी टीम का पूरा फोकस एक्सट्रीम रूल्स पर शिफ्ट हो गया है और हम आशा करते हैं कि यह पीपीवी, स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स से भी बेहतर साबित होगी। खैर, इस हफ्ते की रॉ में से ऐसी चीजें बाहर निकालना बेहद मुश्किल रहा, जो उम्मीदों पर खरी ना उतरी हों। इसके बावजूद हम शो की कुछ सबसे अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।

# अच्छा- एक्शन और ड्रामे से भरपूर मेन इवेंट

Ad

मेन इवेंट में दो गज़ब के एथलीट्स के बीच फाइट लड़ी गई, जहाँ एजे स्टाइल्स विजयी साबित हुए। हालांकि कुछ फैंस को इस बात से नाराजगी जरुर रही कि आख़िर रिकोशे को चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में हार क्यों झेलनी पड़ी।

फाइट में बेहतरीन एक्शन और ड्रामा का संयोजन इसे मेन इवेंट बनाने के लिए काफी था। अभी तो यह केवल शुरुआत है क्योंकि जिस तरह WWE खुद में लगातार बदलाव कर रही है, उसे देखकर तो ऐसा प्रतीत होता है कि आने वाले समय में ऐसे एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई एक्शन से भरपूर मुक़ाबले देखने को मिलेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# बुरा- कोफ़ी किंग्सटन का दोनों शो पर नजर आना

Ad

WWE वाइल्डकार्ड रूल के जरिए लगातार नई चीजें करने की कोशिश कर रही है, मगर वर्ल्ड टाइटल्स के साथ इस नए नियम को जोड़ना कुछ हद तक ठीक नहीं है। सच कहें तो यह मिड-कार्ड डिवीज़न तक ही सीमित रहना चाहिए ना कि वर्ल्ड टाइटल्स को भी इसमें घसीटा जाए।

कोफ़ी किंग्सटन के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है, वो जिस चीज के लिए जाने जाते हैं, वही कर रहे हैं। नाइंसाफ़ी हो रही है तो WWE चैंपियनशिप बेल्ट के साथ क्योंकि दोनों शो में कंपनी के सबसे बड़े टाइटल का नजर आना एक अच्छा फैसला तो कतई नहीं है।

यह भी पढ़ें: चैंपियन बनने के बाद पहले ही मैच में रिकोशे की हार के 5 बड़े कारण

# एबी द विच का सरप्राइज़ अपीयरेंस

Ad

मिज टीवी हमेशा से अच्छा ही साबित होता आया है मगर इस सप्ताह मिज के साथ आर ट्रुथ और कार्मेला का मौजूद होना इसे और भी दिलचस्प बना रहा था।

इस सैगमेंट की सबसे खास बात यह रही कि एंट्री के दौरान लगातार 'एबी द विच' की नजर मिज पर बनी हुई थी। यानी इससे यह अब तय हो चला है कि जब भी ब्रे वायट के इस नए कैरेक्टर का डेब्यू होगा, तो मिज को उनसे बचकर रहने की जरूरत होगी।

# बुरा- EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर का 24/7 टाइटल फ्यूड में शामिल होना

Ad

24/7 अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही लोगों के चेहरे पर खुशी ला रही है। मूल रूप से इस नए टाइटल को लोअर-मिड-कार्ड सुपरस्टार्स के लिए लॉन्च किया गया था। लेकिन EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर लोअर-मिड-कार्ड सुपरस्टार तो बिलकुल नहीं हैं।

EC3 और सैड्रिक एलैक्जेंडर मेन रोस्टर में आने के बाद अपने उस रुतबे को गंवा चुके हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता था। ड्रेक मैवरिक का इस फ्यूड में शामिल होने का कारण समझ में आता है लेकिन EC3 और सैड्रिक के साथ वाकई में WWE अन्याय कर रही है।

यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ में इशारों-इशारों में बताई


# अच्छा- द अंडरटेकर की सरप्राइज़ एंट्री

Ad

रोमन रेंस टू-ऑन-वन हैंडीकैप मैच में शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर का सामना करने रिंग में उतरे। हील टीम ने इसका पूरा फायदा उठाया और द बिग डॉग की जमकर धुनाई कर डाली।

शेन कोस्ट-टू-कोस्ट लगाने ही वाले थे, तभी अरीना में अंधेरा छा गया, उजाला हुआ तो रिंग में द डैडमैन खड़े हुए थे। अंडरटेकर को देख क्राउड़ का रिएक्शन देखने वाला लम्हा रहा। अब एक्सट्रीम रूल्स में शेन मैकमैहन-ड्रू मैकइंटायर की टीम का मुक़ाबला रोमन रेंस-अंडरटेकर की टीम से होना है।

# बुरा- टग ऑफ वॉर

Ad

एक समय हुआ करता था जब ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार बन चुके थे और यूनिवर्सल टाइटल के बेहद करीब जा पहुंचेे। लेकिन पिछले 5 से 6 महीने के अंतराल में सभी चीजें बादल चुकी हैं।

इस हफ्ते रॉ में टग-ऑफ-वॉर हुआ लेकिन यह पूरा सैगमेंट बोरिंग रहा। द मॉन्स्टर अमंग मैन को बॉबी लैश्ले पर जीत हासिल करने के लिए ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। स्ट्रोमैन जीतकर भी लैश्ले के हील किरदार का शिकार बन बैठे। दोनों के पास ताक़त की भरमार है लेकिन यह स्टोरीलाइन किस दिशा में जा रही है, इस बारे में फिलहाल कुछ कहना कठिन है।

यह भी पढ़ें: WWE रॉ के ऑफ एयर होने के बाद सैथ रॉलिंस ने क्या किया

# अच्छा/बुरा- मिक्स्ड टैग टीम मैच

Ad

यह तो पहले से ही तय था कि WWE सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को साथ लाने की कोशिश कर रही है। सच कहें तो इनका चैंपियनशिप सफर आधे से अधिक WWE फैंस के लिए उबाऊ बन चुका है।

दोनों असल जिंदगी में एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, यह अच्छी बात है कि विंस इसी का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं। यदि ये दोनों टीम के रूप में काम करते रहे तो इसका सीधा असर बैरन कॉर्बिन और लेसी इवांस के सिंगल्स पुश पर पड़ेगा। खैर, पहले भी कई रियल लाइफ कपल्स WWE में सफलता हासिल कर चुके हैं, इसलिए पहले से कुछ गलत अंदाजा लगाना सही नहीं है। अब समय ही बताएगा कि दोनों का करियर किस दिशा की ओर अग्रसर है।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications