क्राउन ज्वेल के पहले डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉ का अंतिम एपिसोड रहा। हर एक फैन को बड़े पीपीवी से पहले रेड ब्रांड से काफी ज्यादा उम्मीद थी और देखा जाए तो कंपनी ने बढ़िया काम किया। कुछ सैगमेंट काफी ज्यादा निराशाजनक रहे और कुछ चीज़ों ने फैंस के दिल जीत लिया।
पॉल हेमन पिछले कुछ समय से रॉ का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने आज बढ़िया काम किया। विमेंस डिवीज़न के मुकाबलों के साथ ही नए सुपरस्टार्स भी देखने को मिले। फिलहाल आइए नजर डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर:
#1 अच्छी बात: रॉलिंस ने रोवन को फोर्कलिफ्ट से पिन किया
WWE ने कुछ समय पहले एरिक रोवन और यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस के बीच एक सिंगल्स मैच बुक किया था। फैंस दोनों सुपरस्टार्स के बीच मुकाबले के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे और कंपनी ने WWE यूनिवर्स को निराश नहीं किया।
ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो फैंस साल 2020 में WWE में देखना चाहते हैं
मैच काफी शानदार था और उससे भी बढ़िया मुकाबले का अंत रहा। अंत में लैडर पर स्टॉम्प लगाने के बाद रॉलिंस ने रोवन को फोर्कलिफ्ट के नीचे धकेल दिया और इसके बाद उनपर लिफ्ट चढ़ा दी और पिन करके जीत हासिल की। यह एक शानदार मैच रहा।
#1 बुरी बात: ओवेंस कहाँ है?
केविन ओवेंस पिछले हफ्ते मेन इवेंट सैगमेंट का हिस्सा थे, उन्होंने एजे स्टाइल्स पर अटैक किया था। इसके बाद लग रहा था कि कंपनी जरूर दोनों की स्टोरीलाइन चलाने वाली है लेकिन आज केविन कहीं भी नजर नहीं आए।
फैंस को उनके आने का इंतज़ार था लेकिन उन्हें रॉ में आने का मौका नहीं मिला। शायद क्राउन ज्वेल की वजह से कंपनी ने उन्हें आराम दिया लेकिन यह निराशाजनक चीज़ रही। इस वजह से विषय को खराब चीज़ों में जोड़ा गया।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं