WWE का नया एरा शुरू हो चुका है, रॉ के एपिसोड को देखने मे बाद साफ पता चल रहा है कि WWE ने अपने क्रिएटिव प्लांस में कई सारे बड़े बदलाव किया है। हर एक चीज़ WWE ने सही तरीके से बुक की।
शो में हमें बड़े शॉक भी देखने को मिले जिसने आने वाले एपिसोड को रोचक बना दिया है। पिछले कुछ महीनों बाद WWE का एपिसोड यादगार बना। एक अच्छे एपिसोड में कई सारे कमियां भी थी। रॉ के एपिसोड कि अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:- Raw के एपिसोड में हुई 5 विवादित और अनोखी चीजें
#1 अच्छी बात: रॉ के एपिसोड की शुरुआत
रॉ के एपिसोड की शुरुआत ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ली के मैच से हुई। WWE में कुछ दिनों पहले ही दोनों के बीच फॉल्स काउंट एनीवेयर मैच बुक कर दिया था। दोनों के बीच काफी जबरदस्त फाइट हुई।
मैच के अंत ने रॉ की अच्छी शुरुआत की। वहां बैठे दर्शकों को भी शो के शुरुआत पसंद आयी और उन्होंने इस दौरान खूब सारे चैंट्स भी लगाए। इसके बाद से ही फैंस को रॉ के एपिसोड में काफी ज्यादा रुचि आ गयी थी।
#1 बुरी बात: माइक और मरिया का सैगमेंट
रॉ के एपिसोड में बैकस्टेज तय हुआ कि हमें सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच बनाम माइक और मरिया कैनलिस का मैच देखने को मिलेगा। मैच के दौरान जब बैकी लिंच ने मरिया कैनलिस पर अटैक करने का निर्णय लिया तब कैनलिस बताया कि वह प्रेग्नेंट है।
मैच के बाद मरिया ने अपने पति को नकारा बताया और कहा कि वह मरिया को प्रेग्नेंट नहीं कर सकते हैं। अगर देखा जाए तो इस सैगमेंट और प्रोमो का कोई भी अर्थ नहीं निकल रहा था। कुल मिलाकर किसी भी फैन को इस स्टोरीलाइन में रुचि नहीं आयी क्योंकि कुछ खास था ही नहीं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#2 अच्छी बात: एजे स्टाइल्स का हील टर्न
फैंस की बहुत लंबे समय से मांग थी कि स्टाइल्स को हील बना देना चाहिए और कुछ हफ़्तों की स्टोरीलाइन के बाद स्टाइल्स का रिकोशे के खिलाफ मैच में हील टर्न हो गया और हमें द क्लब साथ में आते हुए दिखाई दी।
इससे पहले हुए बैकस्टेज सैगमेंट ने भी रॉ के मेन इवेंट की रुचि बढ़ा दी। पहले स्टाइल्स ने मैच को जीत लिया था लेकिन मैच फिर शुरू हुआ और बाद में रिकोशे को बड़ी जीत मिली। WWE ने रॉ के एपिसोड में स्टाइल्स के हील टर्न के लिए शानदार स्टोरीलाइन बनाई।
#2 बुरी बात: मिज़ और इलायस का मैच
द मिज़ और इलायस की फ़्यूड में किसी भी फैन को रुचि नहीं है क्योकि WWE ने कभी भी दोनों के बीच तगड़ी स्टोरीलाइन तैयार नहीं की। पिछले कुछ समय से WWE बहुत सारी 2 आउट ऑफ 3 फॉल्स मैच करवा रही है।
मैच तो अच्छा था लेकिन बिना किसी अच्छी स्टोरीलाइन के फैंस को मुकाबले में बिल्कुल भी रुचि नहीं रहती। अगर WWE यह मैच अगले हफ्ते करवाती और इलायस-मिज़ की फ़्यूड को अच्छे से तैयार करती तो शायद मैच रोचक बन सकता था।
ये भी पढ़ें:- पूर्व चैंपियन की जल्द होगी धमाकेदार वापसी
#3 अच्छी बात: समोआ जो को तकरतवर दिखाया जा रहा है
WWE हमेशा से ही चैंपियनशिप कंटेंडर और चैंपियन को रॉ और स्मैकडाउन के एपिसोड में किसी भी टैग टीम में डाल देती है, रॉ में भी कुछ ऐसा ही हुआ। रॉ के एपिसोड में न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स-समोआ जो का टैग टीम मैच हुआ।
इस मैच में जो ने बड़े आराम से कोफी को तबाह कर दिया। WWE ने कोफी के लिए सही प्रतिद्वंद्वी को चुना है। शायद पॉल हेमन ने WWE चैंपियनशिप फ़्यूड को रोचक बनाने के लिए यह निर्णय लिया है।
#3 बुरी बात: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को बुलाना
WWE के पास रॉ पर काफी सारी अच्छी टैग टीम जोड़ियां है लेकिन WWE ने NXT चैंपियंस को रॉ पर बुलाया। रॉ पर खुद रॉ टैग टीम चैंपियंस को आने का मौका नहीं मिल पा रहा है और NXT टैग टीम चैंपियंस को रॉ का हिस्सा बनाया गया।
WWE के पास द रिवाइवल, द उसोज़, हैवी मशीनरी, बी-टीम, न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स जैसी बड़ी टीम मौजूद है फिर भी स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का मेन रोस्टर पर डेब्यू करवाना WWE की सबसे बड़ी गलती थी।
ये भी पढ़ें:- Raw में 2 पावरहाउस रैसलर्स ने तोड़ी बड़ी स्क्रीन, दोनों पहुंचे अस्पताल