रॉ (Raw) का एपिसोड बढ़िया रहा। WWE ने रॉ (Raw) के एपिसोड में कुछ बढ़िया चीज़ें तय की। Raw की शुरुआत और अंत मे ब्रॉल देखने को मिला। बीच में मैच और दिग्गजों के सैगमेंट्स भी देखने को मिले। इसके अलावा एक Raw में नया चैंपियन देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- 4 NXT के बड़े सुपरस्टार्स जिनका करियर WWE के मेन रोस्टर में आने से बर्बाद हो गयाकहा जा सकता है कि कि कंपनी ने बढ़िया काम किया। इसके बावजूद शो की कुछ बुरी बातें भी रही। WWE के हर शो की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें रहती है। उसी प्रकार इस हफ्ते Raw के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही।1- अच्छी बात: Raw में एंजल गार्जा की केविन ओवेंस पर जीतConsider @FightOwensFight's wings CLIPPED as @AngelGarzaWwe picks up a HUGE victory on #WWERaw!Are you happy, @Zelina_VegaWWE? pic.twitter.com/hN46XFzW6q— WWE (@WWE) May 26, 2020बहुत सारे लोग निराश होंगे क्योंकि केविन ओवेंस को छोटे स्टार के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा लेकिन ये जीत एंजल के लिए फायदेमंद होगी। एंजल गार्जा काफी ज्यादा टैलेंटेड स्टार है और WWE उन्हें सही तरह बुक कर रहा है। भविष्य में वो WWE के लिए फायदेमंद साबित होंगे। इस वजह से उन्हें Raw के टॉप स्टार्स पर जीत मिलना काफी ज्यादा अच्छी बात है। 1- बुरी बात: ऐज और रिक फ्लेयर का Raw में नजर आने का कोई अर्थ न होनाNaitch has spoken.@RicFlairNatrBoy's got @RandyOrton to defeat @EdgeRatedR at #WWEBacklash! #WWERaw pic.twitter.com/acm2AimoBH— WWE (@WWE) May 26, 2020WWE रॉ के एपिसोड की शुरुआत से ही ऐज और रिक फ्लेयर के प्रोमो सैगमेंट को एडवर्टाइज कर रही थी। लग रहा था कि दोनों टेलीविजन पर नजर आएंगे लेकिन WWE ने उनके पहले से टैप किये गए प्रोमो दिखाए। कहा जा सकता है कि दोनों ही प्रोमो सैगमेंट का कोई अर्थ नहीं था। अक्सर दुश्मनी को हाइप करने के लिए ऐसा किया जाता है लेकिन रॉ में इसकी जरूरत नहीं थी। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 25 मई 2020