रॉ (Raw) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हुआ। Raw के इस एपिसोड में कई सारी शानदार चीज़ें देखने को मिली। Raw के दौरान नया चैंपियन देखने को मिला। इसके अलावा दिग्गज के रिटायर होने की घोषणाभी हुई। शो इस हफ्ते रोमांच की कमी बिल्कुल भी नजर नहीं आई। आइए के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- Raw की शुरुआत 'KO' शो से हुई जहां शार्लेट फ्लेयर, नाया जैक्स, असुका और नटालिया नजर आईं
- Raw में एंड्राडे को हराकर अपोलो क्रूज नए US चैंपियन बने
- द आइकॉनिक्स ने विमेंस टैग टीम चैंपियंस को Raw में धराशाही किया
Advertisement
ये भी पढ़ें- AEW Double or Nothing रिजल्ट्स: 23 मई, 2020
1 / 3
NEXT