स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। हर पीपीवी के बाद उम्मीद की जाती है कि WWE प्रशंसकों को निराश नहीं करेगा। कुछ ऐसा ही स्मैकडाउन में देखने को मिला। इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल के पूरे टूर्नामेंट ने शो का मजा दोगुना कर दिया है। प्रतियोगिता के कुछ मैचों के अलावा NXT विमेंस चैंपियन की वापसी हुई। साथ ही मेन इवेंट में जबरदस्त टैग टीम मैच हुआ। शो शानदार था लेकिन कुछ जगहों पर WWE ने गलतियां की। इन गलतियों पर बहुत कम प्रशंसकों का ध्यान गया होगा। खैर, हम बात करने वाले हैं स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में। ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE सुपरस्टार्स जो एक से ज्यादा रेसलर्स को डेट कर चुके हैं#1 अच्छी बात: SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ओटिस ने शानदार प्रदर्शन कियाIt's happening! @otiswwe has a monster as his partner as he takes on @mikethemiz & @TheRealMorrison!@BraunStrowman #SmackDown #SmackDownOnFox pic.twitter.com/PTHyPbIOmW— Sportskeeda Wrestling (@SKProWrestling) May 16, 2020ओटिस के करियर में एक अलग उछाल आया है। वो पिछले 3 हफ्तों से स्मैकडाउन के मेन इवेंट का हिस्सा बन रहे हैं और स्मैकडाउन में भी उन्हें ब्रॉन के साथ मेन इवेंट करने का मौका मिला। ओटिस शो की शुरुआत में नजर आए और बीच में भी कई मौकों पर वो साथी की तलाश में नजर आ रहे थे। इसके अलावा मेन इवेंट में भी उन्होंने शानदार काम किया। साथ तरह मॉन्स्टर अमंग मैन ने भी बतौर चैंपियन अच्छा काम किया। #1 बुरी बात: हैवी मशीनरी का भविष्य?"Hey, Johnny... If you got it you might as well FLAUNT IT!!!"#SmackDown @otiswwe pic.twitter.com/SON9XPhx3l— WWE (@WWE) May 16, 2020हर कोई उम्मीद करेगा कि सबकी पसंदीदा टैग टीम हैवी मशीनरी बिल्कुल भी अलग न हो। ओटिस को सिंगल्स स्टार के रूप में पुश मिल रहा है वहीं टकर को अब टीवी से दूर रखा जा रहा है। ऐसे में अब हैवी मशीनरी का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है। गौर करने वाली बात तो ये है कि ओटिस आज हैवीवेट के प्रतिनिधि के नाम से नहीं बल्कि अपने अलग नाम से एंट्रेंस रैंप पर नजर आए। अगर भविष्य में ये टैग टीम अलग होती है तो एक निराशाजनक चीज़ होगी। ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के बारे में 5 चीजें जो आप नहीं जानते