जो भी सुपरस्टार डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ कॉन्ट्रैक्ट में होता है, वो अधिकांश समय WWE के इर्दगिर्द ही गुजारता है। यानी उन्हें घर जाने या परिवार के लोगों के साथ बिताने के लिए बहुत कम समय मिल पाता है। इसी बीच कुछ एक-दूसरे के साथ रिलेशन में भी आ जाते हैं लेकिन WWE में ब्रेकअप भी नियमित रूप से देखे जाते रहे हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स के ऐसे कुछ नाम आपके सामने रख रहे हैं जो एक से ज्यादा रेसलर्स के साथ रिलेशन में रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 मौजूदा WWE रेसलर्स जो माँ बन चुकी हैं
ज़ेलिना वेगा WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक की पत्नी हैं
फिलहाल ज़ेलिना वेगा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे, एंजल गार्ज़ा और ऑस्टिन थ्योरी की टीम की मैनेजर हैं लेकिन असल जिंदगी में वो साथी WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) की पत्नी हैं।
आपको बता दें कि ज़ेलिना इससे पहले साल 2016 के दौरान ऑस्टिन एरीस के साथ रिलेशन में भी रही थीं। ऑस्टिन ने 2017 में WWE छोड़ दी थी और इसके कुछ ही समय बाद खबर आई कि ज़ेलिना भी उनसे अलग हो गई हैं।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE द्वारा निकाले जाने के बाद सफलता मिली
WWE की पूर्व विमेंस चैंपियन कार्मेला
अपने NXT करियर के दिनों में कार्मेला, एंज़ो अमोरे के पार्टनर बिग कैस के साथ रिलेशन में रही थीं। मेन रोस्टर में आने के बाद इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई थी लेकिन 2017 में पता चला कि इन दोनों ने ब्रेकअप कर लिया है।
इन दिनों कार्मेला, स्मैकडाउन कमेंटेटर कोरी ग्रेव्स को डेट कर रही हैं और ये दोनों Total Divas के एक हालिया एपिसोड में साथ भी नजर आए थे।
ये भी पढ़ें: 5 तरीकों से रोंडा राउजी को WWE में वापस लाया जा सकता है