पिछले महीने डब्लू डब्लू ई (WWE) ने एक ही झटके में 20 से अधिक सुपरस्टार्स को रिलीज़ कर दिया था। इनमें से अधिकतर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपने फ्यूचर भी अपडेट दे दिया है और देखना दिलचस्प होगा कि ये पूर्व WWE सुपरस्टार्स अब अपने करियर में क्या करते हैं।पहले भी WWE द्वारा सुपरस्टार्स को रिलीज़ किया जाता रहा है, जिनमें से कुछ को सफलता हाथ लगी तो कुछ को नहीं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे कुछ नाम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें WWE द्वारा निकाले जाने के बाद भी सफलता प्राप्त हुई थी।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक के बारे में 5 बातें जो आप नहीं जानतेड्रू मैकइंटायर ने 2007 में किया था WWE डेब्यूFrom @Schwarzenegger & @TheSlyStallone to @chrishemsworth & @TheRock, it's pretty cool to watch action heroes evolve! My first crack at interviewing, I hope you all enjoyed it? Watch the full interview with Chris Hemsworth right here - https://t.co/lk6KKEME1V pic.twitter.com/LrseMHYfR5— Drew McIntyre (@DMcIntyreWWE) May 7, 2020ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को डेब्यू के कुछ समय बाद ही जब 3MB से जोड़ा गया तो उनके करियर की रफ़्तार थम सी गई और आखिरकार 2014 में उन्हें कंपनी ने रिलीज़ कर दिया। इस बीच उन्होंने Evolve, ICW के साथ इम्पैक्ट हैवीवेट टाइटल भी जीता।WWE के बाहर मिली इस सफलता के कारण ही 2017 में उनकी कंपनी में वापसी हुई और अब उन्होंने साबित कर दिया है कि उनकी कड़ी मेहनत रंग लाई है।मिस्टर कैनेडीमिस्टर कैनेडी2000 के दशक में मिस्टर कैनेडी WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हुआ करते थे, इस बीच अंडरटेकर (Undertaker) और बतिस्ता (Batista) जैसे सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड्स का हिस्सा भी रहे।2009 में रिलीज़ किए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि रैंडी ऑर्टन ने उन्हें WWE से निकलवाया है। खैर उसके बाद वो इम्पैक्ट रेसलिंग में गए और काफी सफलता प्राप्त की। इस बीच वो 2 बार इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियन भी बने।ये भी पढ़ें: WWE के रियल लाइफ कपल्स जो रेसलिंग करियर में एक-दूसरे के दुश्मन रहे