इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि साल 2020 ने एलिस्टर ब्लैक (Alesiter Black) के डब्लू डब्लू ई (WWE) करियर को एक नई शुरुआत दी है। उन्हें अभी तक WWE फैंस का अच्छा साथ मिलता आया है लेकिन लोगों के मन में अभी भी उनके करियर को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।खैर, इस आर्टिकल में हम उनके बारे में कुछ दिलचस्प चीजें आपको बताने वाले हैं। काफी लोग जानते हैं कि वो मार्शल आर्ट्स बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन इसके अलावा भी ऐसी कई चीजें हैं जो शायद आप एलिस्टर ब्लैक के बारे में नहीं जानते होंगे।ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE सुपरस्टार्स ने अपना आपा खोयाWWE सुपरस्टार एलिस्टर को बचपन में आई थी गुमचोटअपने यूट्यूब चैनल 'A to Z' पर किए Q&A सेशन में उन्हें भीड़भाड़ वाले इलाकों से डर लगता है, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बचपन में उन्हें गुमचोट आई थी।वहीं जब उनसे पूछा गया कि उन्हें किस चीज से सबसे ज्यादा डर लगता है तो उन्होंने स्पाइडर नाम लिया और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अपने डर के बावजूद वो मकड़ियों को मारते नहीं हैं। वहीं उनकी पत्नी ज़ेलिना वेगा ने कहा कि उन्हें सुईं से बहुत डर लगता है।ये भी पढ़ें: 5 नई टीम जो WWE को इस साल बनानी चाहिएउनके शरीर पर 54 टैटू हैं View this post on Instagram Lilith finished, by @davedecrom. A post shared by Aleister Black (@aleister_black) on May 9, 2016 at 7:45am PDTएलिस्टर ब्लैक की बॉडी को देखकर स्पष्ट रूप से पता चलता है कि उन्हें टैटू गुदवाना बेहद पसंद है। टैटू ही उनके सऊदी अरब में हुए इवेंट का हिस्सा ना बनने की वजह रही थी।सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनके शरीर पर कुल 54 टैटू हैं और आधे से ज्यादा शरीर टैटू इंक से ढका हुआ है। उनके शरीर पर कई हिन्दू देवी-देवताओं के टैटू भी है।ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो WWE में कभी वापस नहीं आएंगे