डब्लू डब्लू ई (WWE) मनी इन द बैंक पीपीवी 2020 (Money in the Bank) अब कुछ ही दिन की दूरी पर है। अभी तक लैडर मैचों के अलावा WWE चैंपियनशिप, यूनिवर्सल चैंपियनशिप समेत कई अन्य बड़े मुकाबलों की पुष्टि की जा चुकी है।
आपको याद दिला दें कि पिछले साल WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने इसी इवेंट में चौंकाने वाली वापसी करते हुए ब्रीफकेस जीता था। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के बारे में आपको बताने वाले हैं जो आगामी इवेंट में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक पीपीवी इतिहास के 3 सबसे बेकार विजेता
साराह लोगन अभी भी WWE में वापस आ सकती हैं
वैसे तो साराह लोगन का नाम उन सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल था जिन्हें पिछले महीने WWE से रिलीज़ किया गया है। इसके बावजूद उनका नाम रूबी रायट (Ruby Riot) और लिव मॉर्गन (Liv Morgan) की स्टोरीलाइन से जोड़ा जा रहा है।
चूंकि लोगन को अभी 90 दिन तक पैसे अदा किए जाएंगे इसलिए WWE उन्हें किसी ना किसी तरह बुक करना जारी रखेगी, इसलिए आगामी इवेंट में उनकी वापसी संभव है।
ये भी पढ़ें: मनी इन द बैंक 2020 के 3 मुकाबले जिनपर सभी की निगाहें टिकी होंगी
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने अपना आखिरी मैच रेसलमेनिया 36 में लड़ा था लेकिन उसके बाद से वो रिंग में नजर नहीं आए हैं। अब Post Wrestling की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि वो जल्द ही वापसी कर सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि अपोलो क्रूज़ के चोटिल होने के कारण लैडर मैच में एक स्थान खाली पड़ा है। इसलिए क्रूज़ के स्थान पर स्टाइल्स को इस मैच से जोड़े जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-WWE इन 5 बड़े तरीकों से एजे स्टाइल्स को टीवी पर वापस ला सकता है