डब्लू डब्लू ई(WWE) द्वारा पिछले महीने आयोजित रेसलमेनिया 36(WrestleMania 36) में अंडरटेकर (Undertaker) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच बोनयार्ड मैच देखने को मिला था। यह मैच बहुत अच्छा था और इस वजह से फैंस इस अच्छे मैच के लिए WWE की तारीफ भी की थी। इस मैच में कंपनी के दिग्गज सुपरस्टार द अंडरटेकर को जीत मिली थी।
इस मैच के बाद से ही एजे स्टाइल्स टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। स्टाइल्स ने मेन रोस्टर में आने के बाद बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है और कंपनी इन्हें लगातार बड़ा पुश दे रही ताकि फैंस को बेहतरीन मैच देखने को मिले।
ये भी पढ़ें:- 3 तरीकों से समोआ जो WWE रिंग में वापसी कर सकते हैं
इस आर्टिकल में हम उन 5 बड़े तरीको के बारें में बात करेंगे जिनकी मदद से कंपनी स्टाइल्स को टीवी पर वापस ला सकती सकती है।
5 WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स के लिए यह कठिन समय है
अंडरटेकर (Undertaker) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच रेसलमेनिया 36 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके साथ ही हाल ही में कुछ दिनों पहले WWE ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से अपने बजट को कम करने के लिए बहुत से रेसलर्स, रेफरी और अधिकारियों को कंपनी से रिलीज किया है।
इन रेसलर्स में की लिस्ट में के दोस्त ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन का नाम भी शामिल है। स्टाइल्स के लिए यह कठिन समय है क्योंकि उन्हें अंडरटेकर के खिलाफ हुए मैच में हार मिली और उनके दोस्तों को भी कंपनी से रिलीज कर दिया गया है। कंपनी इन दोनों बड़ी चीजों को स्टाइल्स की वापसी के लिए उनकी स्टोरीलाइन में शामिल कर सकती है ताकि फैंस इस स्टोरीलाइन से आसानी से जुड़ पाए।
#4 WWE उन्हें NXT ब्रांड में ड्राफ्ट कर दें
पिछले कुछ साल से WWE जिन भी नए रेसलर्स को साइन करती है वह सबसे पहले कंपनी के NXT ब्रांड में डेब्यू करते है और इस ब्रांड में अच्छा काम करने बाद उन्हें मेन रोस्टर में शामिल किया जाता है लेकिन एजे स्टाइल्स (AJ Styles) ने 2016 में इस ब्रांड में डेब्यू न करके कंपनी के सबसे बड़े पीपीवी में से एक रॉयल रंबल पीपीवी में अपना डेब्यू किया था।
स्टाइल्स ने अभी तक रॉ और स्मैकडाउन ब्रांड दोनों ही में बहुत अच्छा काम किया है। अगर कंपनी इन्हें अब NXT ब्रांड में भेज देती है तो फैंस को बहुत से अच्छे मैच देखने को मिलेंगे और इसके साथ ही इस टीवी शो की रेटिंग में बढ़ोत्तरी होगी।
ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE छोड़ने के बाद काफी ज्यादा सफलता मिली
#3 कंपनी उन्हें WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल करें
पिछले कुछ महीनों से एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल नहीं किया गया है और अगर विंस मैकमैहन की कंपनी की क्रिएटिव टीम इनकी वापसी के बाद ही इन्हें WWE या यूनिवर्सल चैंपियनशिप की स्टोरीलाइन में शामिल करे तो फैंस को अच्छे मैच देखने को मिलेंगे।
ये भी पढ़ें-WWE किस्से-कहानियां: जब विंस मैकमैहन को ब्रेट हार्ट ने बैकस्टेज मारा था मुक्का
#2 एजे स्टाइल्स कमेंट्री करते हुए नजर आए
अगर WWE इस दिग्गज सुपरस्टार एजे स्टाइल्स (AJ Styles) को कुछ समय तक कमेंट्री टीम का हिस्सा बना दे तो फैंस को यह देखना बहुत अच्छा लगेगा क्योंकि स्टाइल्स की माइक स्किल बहुत अच्छी है। कंपनी इन्हें तब तक कमेंट्री टीम का हिस्सा बना सकती है जब तक इन्हें बेहतरीन प्रतिद्वंद्वी या अच्छी स्टोरीलाइन नहीं मिल जाती है।
ये भी पढ़ें-WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर से जुड़ी 5 ऐसी बातें जिसके बारे में आप नहीं जानते होंगे
#1 रोस्टर में किसी सुपरस्टार का सामना करें
इस सप्ताह कंपनी द्वारा आयोजित हुए होने वाले रॉ में एजे वापसी करे और रिंग में आकर प्रोमो कट करे या फिर रोस्टर के किसी सुपरस्टार का सामना करे ताकि फैंस आने वाले समय में इनकी स्टोरीलाइन में दिलचस्पी बनाए रखे।
ये भी पढ़ें-WWE ने ब्रॉक लैसनर के लिए नया विरोधी तय किया?