आज स्मैकडाउन का एपिसोड सफलतापूर्वक समाप्त हो गया, इस एपिसोड में कुछ खराब नहीं था। कुल मिलाकर यह एपिसोड काफी अच्छा रहा, लेकिन यहां कुछ भी बड़ा नहीं था और बड़े सुपरस्टार भी नहीं आए थे।WWE ने इस एपिसोड से फैंस को बिल्कुल भी बोर नहीं किया होगा।आज के एपिसोड में कुछ अच्छे सैगमेंट और बड़े मैच भी हुए थे। शो में कुछ ऐसी भी चीज़े थी, जो अच्छी नहीं थी और कुछ बहुत बढ़िया। इसलिए हम बात करने वाले हैं आज हुए स्मैकडाउन के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।#1 अच्छी बात: चीज़ें असल जिंदगी से जोड़ी गयी"Here you are dressing like you work at @Forever21... You're not an innocent girl, @itsBayleyWWE, YOU'RE A LIAR!" - @AlexaBliss_WWE #SDLive pic.twitter.com/l8w0UGnmIo— WWE Universe (@WWEUniverse) June 19, 2019बेली को WWE की सबसे अच्छी सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। सबको पता है कि वह रिंग के अंदर कितना अच्छा काम करती हैं, लेकिन उनके प्रोमो ज्यादा खास नहीं होते हैं। लेकिन आज उन्होंने काफी अच्छा काम किया। दरअसल, मोमेंट ऑफ ब्लिस पर बेली को बुलाया गया था। इस सैगमेंट को स्टॉम्पिंग ग्राउंड में मैच के लिए हाइप करने के लिए बुक किया गया था। इस दौरान बेली ने एलेक्सा ब्लिस की बातों का बहुत अच्छे से जवाब दिया। इस दौरान हार्डकोर रैसलिंग और WWE की हॉर्सविमेन के बारे में भी बात हुई।#1 बुरी बात: दोनों ही ब्रांड पर एक ही सुपरस्टार्सWell, THAT was lucky! The #AwesomeTruth is BACK as @mikethemiz & #247Champion @RonKillings team up against @DMcIntyreWWE & @IAmEliasWWE NEXT! #SDLive pic.twitter.com/Q1KhmvFCDx— WWE (@WWE) June 19, 2019आज के एपिसोड में ज्यादातर उन्हीं सुपरस्टार्स ने काम किया, जो कल रॉ के एपिसोड का भी हिस्सा थे। यह WWE का खराब निर्णय नहीं था लेकिन WWE के पास काफी बड़ा रोस्टर है और आधे से ज्यादा सुपरस्टार टीवी टेपिंग्स पर आ ही नहीं पाते हैं।ये भी पढ़ें:- 3 चीज़े जो WWE ने Raw के एपिसोड में गुप्त रूप से बताईद मिज़, शेन, मैकइंटायर, बेली, एलिक्सा ब्लिस, निकी क्रॉस, सैथ रॉलिंस और न्यू डे रॉ का भी हिस्सा थे और आज भी वह स्मैकडाउन के शो में मौजूद थे। WWE के पास रूसेव, अली और नाकामुरा जैसे अच्छे सुपरस्टार्स है जिन्हें टीवी पर आने का मौका नहीं मिल रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं