डब्लू डब्लू ई (WWE) कई शो, लाइव इवेंट्स और पीपीवी का आयोजन करती है। जब भी इनके द्वारा कोई इवेंट या शो आयोजित किया जाता है तो इनकी पूरी कोशिश रहती है, अधिकतर मैच फैंस को पसंद आएं। हाल ही में WWE का खास इवेंट स्मैकविल टैनेसी के नैशविल में हुआ। यह एक लाइव इवेंट था और इसे WWE नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया गया, जो एक चौंकाने वाली बात है क्योंकि WWE कभी भी लाइव इवेंट को लाइव प्रसारित नहीं करती है।यह भी पढ़े: द रॉक को फॉक्स पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में बुलाने के 5 बड़े कारणहर पीपीवी, शो के अंदर कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें जरुर होती हैं और जिनके बारे में हम बात करते हैं। इस आर्टिकल में भी हम स्मैकविल लाइव इवेंट की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।# अच्छी बात: इवेंट की जान ट्रिपल थ्रेट मैच.@TrueKofi defends his #WWETitle in a #TripleThreat Match against #TheShowoff and The #SamoanSubmissionMachine tomorrow at #SMACKVILLE, streaming live on @WWENetwork. pic.twitter.com/2YOcWadUhE— WWE (@WWEIndia) July 27, 2019इवेंट के अंदर हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच बहुत ही अच्छा था। इस मैच में वर्तमान स्मैकडाउन लाइव WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन, समोआ जो और डॉल्फ जिगलर ने हिस्सा लिया। मैच में कोफी और अन्य रेसलर ने बहुत ही अच्छा काम किया। इस मैच को कोफी ने समाओ जो को पिन कर जीत लिया। इस मैच की खास बात यह रही कि इसे कोफी ने बिना न्यू डे की मदद के जीता है।यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगेइस मैच में कोफी को फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी में से एक समरस्लैम में कोफी किंग्सटन का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। फैंस इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच देखने के लिए बहुत ही उत्साहित है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं