डब्लू डब्लू ई (WWE) कई शो, लाइव इवेंट्स और पीपीवी का आयोजन करती है। जब भी इनके द्वारा कोई इवेंट या शो आयोजित किया जाता है तो इनकी पूरी कोशिश रहती है, अधिकतर मैच फैंस को पसंद आएं। हाल ही में WWE का खास इवेंट स्मैकविल टैनेसी के नैशविल में हुआ। यह एक लाइव इवेंट था और इसे WWE नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया गया, जो एक चौंकाने वाली बात है क्योंकि WWE कभी भी लाइव इवेंट को लाइव प्रसारित नहीं करती है।
यह भी पढ़े: द रॉक को फॉक्स पर स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में बुलाने के 5 बड़े कारण
हर पीपीवी, शो के अंदर कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातें जरुर होती हैं और जिनके बारे में हम बात करते हैं। इस आर्टिकल में भी हम स्मैकविल लाइव इवेंट की कुछ अच्छी और कुछ बुरी बातों के बारे में चर्चा करेंगे।
# अच्छी बात: इवेंट की जान ट्रिपल थ्रेट मैच
इवेंट के अंदर हुआ ट्रिपल थ्रेट मैच बहुत ही अच्छा था। इस मैच में वर्तमान स्मैकडाउन लाइव WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन, समोआ जो और डॉल्फ जिगलर ने हिस्सा लिया। मैच में कोफी और अन्य रेसलर ने बहुत ही अच्छा काम किया। इस मैच को कोफी ने समाओ जो को पिन कर जीत लिया। इस मैच की खास बात यह रही कि इसे कोफी ने बिना न्यू डे की मदद के जीता है।
यह भी पढ़े: WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर की 12 अनदेखी तस्वीरें, देखकर आप भी चौंक जाएंगे
इस मैच में कोफी को फैंस का पूरा सपोर्ट मिला है। WWE का सबसे बड़ा पीपीवी में से एक समरस्लैम में कोफी किंग्सटन का सामना रैंडी ऑर्टन से होगा। फैंस इन दोनों सुपरस्टार के बीच मैच देखने के लिए बहुत ही उत्साहित है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
# बुरी बात: इवेंट में कोई भी टाइटल चेंज नहीं हुआ
जब हम कोई भी टीवी शो देखते है तो उसके अंत में कुछ ऐसा जरुर होता है, जो हमें अगले सप्ताह उस शो के नए एपिसोड देखने के लिए उत्साहित करता है। लेकिन स्मैकविल इवेंट को देखकर हमें ऐसा कुछ भी नहीं लगा। इस शो को लेकर यह अफवाह आई थी कि इसमें टाइटल चेंज देखने को मिल सकता है। लेकिन हम सभी जानते है कि समरस्लैम के लिए जो भी स्टोरीलाइन वह इनसे अलग है।
इस वजह से कोई भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिला। इस शो के दौरान हमें नाकामुरा और अली के बीच मैच जरुर देखने को मिला लेकिन इन दोनों के बीच इस मैच में स्टोरीलाइन का निर्माण किया जा सकता था। जिसे आने वाले समय में इन दोनों सुपरस्टार के लिए अच्छी स्टोरीलाइन तैयार हो जाती।
# अच्छी/बुरी बात: इलायस का सैगमेंट
WWE के किसी भी सैगमेंट में इलायस या केविन होते हैं तो वह और भी दिलचस्प हो जाता है। स्मैकविल में भी इलायस का सैगमेंट बहुत अच्छा था, पर उनका यह सैगमेंट थोडा ज्यादा लम्बा हो गया। ऐसा लगता है कि विंस मैकमेहन ने इलायस को कॉल किया होगा कि तुम रिंग में जब तक प्रोमो कट कर सकते हो करो। और केविन ओवेंस तुमको इंटरफेयर करेंगे ताकि तुम दोनों के अच्छा सा मैच तैयार हो सके।
केविन ने इस सैगमेंट में इलायस को इंटरफेयर किया। क्योंकि इलायस ने उन्हें बुरा भला कह दिया था और इसके बाद दोनों के बीच एक मैच हुआ। केविन ओवेंस ने यह मैच इलायस को स्टनर देकर जीत लिया।
# बुरी बात: फिन बैलर का चोटिल होना
WWE का हर फैन फिन बैलर और ब्रे वायट के बीच मैच देखने को देखने के लिए बहुत ही उत्साहित है। इस मैच की जो सबसे खास बात वह है, ब्रे वायट का नई गिमिक द फीन्ड के अवतार में मैच लड़ना। स्मैकविल में WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए शिंस्के नाकामुरा और फिन बैलर के बीच मैच की घोषणा हुई थी। इस मैच की शुरुआत में पहले पता चला कि फिन बैलर अपनी चोट की वजह से यह मैच नहीं लड़ पाएंगे। इसके बाद यह टाइटल के लिए मैच अली के साथ हुआ।
इस मैच में फिन बैलर होते तो यह मैच और भी मजेदार हो जाता लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
# अच्छी बात: शो और मैचों की सही लंबाई
किसी भी पीपीवी या शो को हिट बनाने में सबसे अहम भूमिका जो है, वह समय की होती है। अगर आप किसी भी इवेंट और उनके मैच को हद से ज्यादा बड़े कर दें, तो इसका कोई मतलब नहीं रहता है। WWE यह बात अच्छे से समझ रही है इसलिए उन्होंने स्मैकविल को लगभग 1 घंटे में अच्छे से खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े: WWE SummerSlam में होगा केविन ओवेंस बनाम शेन मैकमैहन का मैच
फैंस के लिए कोई शो बड़ा हो तो वह तभी अच्छा है जब WWE ने इसके लिए बहुत बढ़िया मैच और स्टोरीलाइन तैयार कर कर रखी हो, वरना फैंस मैच के अंदर दिलचस्पी नहीं लेते है। WWE के NXT ब्रांड फैंस के बीच इतने लोकप्रिय होने का प्रमुख कारण कम समय में एक अच्छा मैच देना। अगर उन्हें लगता है कि मैच बड़ा होना चाहिए तो ही वह मैच का समय बढ़ाते हैं और ऐसा ही कुछ हमें इस इवेंट में देखने को मिला।