WWE Stomping grounds कई मायनों में एक सफल शो साबित हुआ है, बेहतरीन मैचों के अलावा कई दिलचस्प चीजें भी देखने को मिली। सच कहें तो बहुत ही कम लोगों को उम्मीद रही होगी कि WWE दबाव में आकर इस तरह का शो आयोजित कर सकता है।
ब्रॉक लैसनर, अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे रैसलर्स की एंट्री के बजाय मौजूदा WWE सुपरस्टार्स को पूरी ज़िम्मेदारी सौंपी गई। सभी ने अपना अपना रोल बेहद अच्छे ढंग से निभाया और इसी कारण फैंस के मन में स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स के प्रति दिलचस्पी बनी रही।
शो में अधिकतर चीजें WWE के पक्ष में ही रहीं, मगर वो कहते हैं ना हर चीज परफेक्ट नहीं होती। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम स्टॉम्पिंग ग्राउंड्स की सबसे अच्छी और बुरी चीजें आपके सामने रख रहे हैं।
# अच्छा- स्पेशल गेस्ट रेफरी लेसी इवांस
हम जानते हैं कि जैसे ही स्पेशल गेस्ट रेफरी के किरदार के लिए लेसी इवांस का नाम लिया गया, इसे मिली-जुली प्रतिक्रियाएँ मिलनी शुरू हो गईं। विंस मैकमैहन भी इस बात से भली-भांति वाकिफ रहे कि बैरन कॉर्बिन अभी किसी पीपीवी के मेन इवेंट का भार अपने कंधों पर उठाने में सक्षम नहीं हैं। इसलिए कॉर्बिन की सहायता के लिए इस मुक़ाबले में स्पेशल गेस्ट रेफरी को जोड़ा गया।
इवांस ने बड़े ही बेहतर ढ़ंग से दर्शाया कि वो हर तरह के रोल में फिट बैठ सकती हैं। दूसरी ओर रॉलिंस कंपनी के सबसे बड़े चैंपियन हैं और किसी महिला रैसलर पर वो हाथ नहीं उठा सकते थे, इवांस ने इसी बात का फायदा उठाया और चैंपियन को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ डाले।
हम ऐसा नहीं कह रहे कि कॉर्बिन ने अच्छी फाइट नहीं की परंतु मैच का फोकस तब पूरी तरह इवांस पर शिफ्ट हो गया, जब बैकी लिंच की एंट्री हुई। WWE चाहे रैसलिंग वर्ल्ड में संघर्ष कर रहा है लेकिन मिस्टर मैकमैहन ने लेसी इवांस को यह ज़िम्मेदारी सौंप दर्शाया है कि वो आज भी एक जीनियस हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं