WWE SmackDown, 21 फरवरी 2020- शो की अच्छी और बुरी बातें

गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग
गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग, गोल्डबर्ग

सुपर शोडाउन से पहले के आखिरी स्मैकडाउन को कंपनी ने बेहतर करने का प्रयास किया, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या वो उसमें कामयाब हुए या नहीं। ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि एक ऐसे शो को जो अब सुपर शोडाउन के बाद रेसलमेनिया से जुड़ी कहानियों की शुरुआत करेगा उसमें एक्शन, रोमांच और एंटरटेनमेंट होना चाहिए।

अगर शो के लाइव रिजल्ट्स पर नजर डालें तो ऐसा लगता है कि कंपनी अपने मकसद में काफी हद तक नाकाम रही। वैसे ये जरूरी नहीं कि हर हफ्ते का एपिसोड धमाकेदार ही हो, लेकिन सुपर शोडाउन को देखते हुए इस एपिसोड से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी जिसमें कहीं ना कहीं कमी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कि जॉन सीना एक बार कंपनी से असलियत में बाहर निकाले जाने वाले थे?

इस आधार पर आइए आपको बताते हैं वो पल जो शो में अच्छे और बुरे थे:

#3 अच्छा: ओपनिंग मैच

जब आठ बेहतरीन रेसलर्स और उसमें से आधे से ज्यादा हाई फ्लायर्स हों तो एक्शन अच्छा होना लाजमी है। एक ऐसे सैगमेंट को अमूमन हम अंत से पहले देखने की उम्मीद करते हैं लेकिन कंपनी ने इस मैच को शो की शुरुआत में करके सबको अच्छा एंटरटेनमेंट दिया। इससे कंपनी ने ये भी साफ कर दिया कि शो काफी अच्छा होगा, पर क्या वो ऐसा कर सके, ये देखना होगा।

#3 बुरा: हीथ स्लेटर का इस्तेमाल

हीथ स्लेटर एक हुनरमंद रेसलर हैं। उन्होंने अपने काम से सबको प्रभावित किया था, लेकिन नैक्सस के बाद से उन्हें खराब कहानियों में रखा गया है, जिसमें पहले 3एमबी और अन्य किरदार शामिल हैं। उन्हें वो मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन एक बात तय है कि इस समय की कहानी से आगे चलकर उन्हें काफी फायदा होने वाला है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं

#2 अच्छा: इलायस को मिला रिंग में प्रदर्शन करने का मौका

अगर पिछले पॉइंट में हम हीथ को सही मौके ना मिलने के बारे में कह रहे थे, तो इस पॉइंट में कंपनी ने जिस तरह से इलायस का इस्तेमाल किया उसके लिए उनकी प्रशंसा की जानी चाहिए। इलायस अमूमन या तो रिंग और बैकस्टेज गिटार बजाते नजर आते थे या वो किसी रेसलर के लिए काम करते हुए नजर आते थे। इस हफ्ते उन्हें रिंग में अपने हुनर को अच्छी तरह से दर्शाने का मौका मिला और ये एक अच्छी बात है। रिंग में एक्शन और माइक पर एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाले रेसलर को सही मौके मिलना एक अच्छा कदम है।

ये भी पढ़ें: 5 पल जब जॉन सीना ने SmackDown के रोमांच को बढ़ाया

#2 बुरा: बिना किसी कहानी के नेओमी का जीतना

नेओमी इस हफ्ते कार्मेला के खिलाफ मैच जीतने में सफल रहीं लेकिन उससे उनके करियर और किरदार को कोई लाभ होता नहीं दिख रहा है। नेओमी कुछ हफ्ते पहले ही वापस आई थीं, और उनकी चैंपियन के साथ कोई कहानी नहीं बनी । अब वो दोबारा से स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली से सुपर शोडाउन में लड़ेंगी, और उसका नतीजा भी लगभग सभी जानते हैं। यदि कंपनी ने कुछ चौंकाने वाले परिणाम को सोचकर ये किया है तो अच्छा है, वरना ये एक करियर को खराब करने के बराबर होगा।

#1 अच्छा: लेसी इवांस का इंटरव्यू

अगर शो के दौरान कुछ ऐसा था जो नया और काफी उत्साह से भरपूर था तो वो था लेसी का इंटरव्यू, जिसमें उन्होंने एलिमिनेशन चैंबर में वापसी की घोषणा की। ये बात ही रोमांच को बढ़ाने के लिए काफी है क्योंकि लेसी एक बेहतरीन रेसलर हैं जिन्होंने एक लंबे वक्त से रिंग में परफॉर्म नहीं किया है। वो सऊदी अरेबिया में लड़कर इतिहास रच चुकी हैं, और ये देखना होगा कि वो अब कौन सा इतिहास रचती हैं।

ये भी पढ़ें: WWE Raw: 5 कारण जिनके आधार पर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने केविन ओवेंस को सैथ रॉलिंस और उनके ग्रुप से बचाया

#1 बुरा: आखिरी सैगमेंट

हम ये समझ सकते हैं कि कंपनी सुपर शोडाउन का मैच स्मैकडाउन में नहीं दे सकती, लेकिन उसे बिल्ड तो किया जा सकता था, और जिसे करने में कंपनी नाकाम रही। गोल्डबर्ग ने आकर कहा कि वो फीन्ड को हरा देंगे और तुरंत ही फीन्ड आ गए, जिनपर हॉल ऑफ फेमर ने स्पीयर हिट कर दिया। इससे कोई ख़ास रोमांच नहीं बना, और ना ही सैगमेंट में कोई नई बात देखने को मिली। एक अच्छे मौके को कंपनी ने गवां दिया है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications