WWE Smackdown 25 अक्टूबर, 2019: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातें

ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे पर हमला किया
ब्रॉक लैसनर ने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे पर हमला किया

क्राउन ज्वेल पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूरी पर है और संभव ही डब्लू डब्लू ई (WWE) इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इसके बावजूद इस हफ्ते स्मैकडाउन को देखते हुए हम ऐसा जरुर कह सकते हैं कि शो और भी बेहतर हो सकता था।

Ad

शुरुआत हल्क होगन और रिक फ्लेयर के सैगमेंट से हुई और शो की समाप्ति भी इसी सैगमेंट से जुड़े धमाकेदार 6 मैन टैग टीम मैच से हुई। लेकिन इसी बीच ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ की स्टोरीलाइन ने सुखियां बटोरनी शुरू कर दी हैं क्योंकि लैसनर ने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक को निशाना बनाया है।

इसमें कोई संदेह नहीं कि इस सप्ताह स्मैकडाउन के एपिसोड का स्तर औसत से तो ऊपर ही रहा लेकिन सोचने वाली बात यह है कि व्यूअरशिप क्यों गिर रही है। खैर इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते स्मैकडाउन की सबसे अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: टायसन फ्यूरी ने ड्रीम मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को दी चुनौती

# ब्रॉक लैसनर का बैकस्टेज सैगमेंट- अच्छा

Ad

केन वैलासकेज़ और रे मिस्टीरियो प्रोमो देने रिंग में उतरे जो कई मायनों में शानदार भी रहा लेकिन तभी बड़ी स्क्रीन पर पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर नजर आए। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे डोमनिक को चोट पहुंचाई है।

हालांकि वैलासकेज़ और लैसनर के बीच स्टोरीलाइन पहले से ही रेसलिंग फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लेकिन इस तरह के सैगमेंट्स से क्राउन ज्वेल में होने वाली इस फाइट को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस पूरे सैगमेंट को देखने के बाद अब ऐसा तो जरुर कहा जा सकता है कि क्राउन ज्वेल में इन 2 पूर्व UFC चैंपियंस के बीच फाइट धमाकेदार होने वाली है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

# कोफी किंग्सटन का पिन का शिकार होना- बुरा

Ad

पिछले 1 महीने में जिस सुपरस्टार को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है उसका नाम कोफी किंग्सटन ही है क्योंकि मात्र 10 सेकेंड में WWE चैंपियनशिप गंवाने वाले कोफी को रीमैच देने की कोई कोशिश भी नहीं की जा रही है।

मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा लगता ही नहीं कि यह द न्यू डे मेंबर पूर्व WWE चैंपियन भी रह चुका है। केन वैलासकेज़ और ब्रॉक लैसनर के बीच दुश्मनी का सबसे बड़ा नुकसान कोफी को ही पहुंचा है और सबसे हैरान करने वाली बात तो यह रही कि इस हफ्ते उन्हें डॉल्फ जिगलर के हाथों क्लीन तरीके से पिन होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: केन वैलासलेज़ ने अपने WWE फ्यूचर पर दिया बड़ा अपडेट

# मेन इवेंट मैच- अच्छा

Ad

हालांकि मेन इवेंट में टीम होगन और टीम फ्लेयर के सभी सदस्य शामिल नहीं रहे लेकिन एरीना में मौजूद हजारों दर्शक इसका पूरा लुत्फ उठाते हुए नजर आए। सभी ने इस मुकाबले में अपना बेस्ट दिया लेकिन शॉर्टी जी और सिजेरो के मूव्स को देख सभी की आंखें फटी की फटी रह गई।

कम से कम इस मैच से अंदाजा लगाया जा सकता है कि क्राउन ज्वेल का 10 मैन टैग टीम मैच भी धमाकेदार ही होने वाला है क्योंकि वहां रुसेव और बॉबी लैश्ले स्टोरीलाइन को एक नई दिशा भी मिल सकती है।

# ड्रू गुलक का दुरूपयोग- बुरा

Ad

ड्रू गुलक को जिस तरह का किरदार सौंपा गया है वो उनके 205 लाइव वाले कैरेक्टर से बिल्कुल भी मेल नहीं खा रहा है। हालांकि यह भी सच है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और गुलक के बीच कुछ नई दुश्मनी जन्म लेती दिख रही है मगर इसके सफल होने के चांस बेहद कम नजर आ रहे हैं।

जिस किसी ने भी इस पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन को 205 लाइव रिंग में फाइट करते देखा है वो अच्छे तरीके से जानते हैं कि मेन रोस्टर में उन्हें उतना सब कुछ नहीं मिल रहा है जितना मिलना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जो क्राउन ज्वेल के लिए सऊदी अरब नहीं जा रहे हैं

# लेसी इवांस को मिल रही नई शुरुआत- अच्छा

Ad

बैकी लिंच के साथ विफल रही चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से आगे बढ़कर अब WWE लेसी इवांस को एक और मौका दे रही है। इस हफ्ते वो 1 लोकल रेसलर के साथ फाइट करने से इंकार करते हुए रिंग छोड़कर जाने लगीं थी मगर 1 ही पंच में उन्होंने अपनी प्रतिद्वंदी को रिंग में धूल चटाई।

इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि इवांस एक बेहतरीन हील सुपरस्टार साबित हो सकती हैं और बेहतर होगा कि उन्हें एंबर मून या उन्हीं की तरह की किसी सुपरस्टार के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाया जाए।

# द मिज को होस्ट की भूमिका में रखा जा रहा- बुरा

Ad

मौजूदा समय में WWE की सबसे खराब रणनीतियों में से एक यह है कि सैमी जेन और द मिज जैसे अच्छे इन रिंग परफ़ॉर्मर्स को केवल मैनेजर या होस्ट की भूमिका सौंपी जा रही है। दोनों के पास अच्छी माइक स्किल्स हैं, इन्हीं स्किल्स के जरिए ये किसी भी स्टोरीलाइन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं लेकिन पिछले कुछ महीनों से ऐसा हो नहीं रहा है।

सच कहें तो द मिज पिछले 1 दशक से WWE के साथ जुड़े रहे हैं और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुके हैं तो आखिर उन्हें रिंग में फाइट करने के लिए क्यों नहीं उतारा जा रहा है।

उन्हें टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर मुकाबले में जगह दी जा सकती थी लेकिन ऐसा ना करना WWE की बड़ी भूल साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें: 10 बड़े नाम जिन्हें रॉ और स्मैकडाउन का जनरल मैनेजर बनना चाहिए

# रिक फ्लेयर का प्रोमो- अच्छा/बुरा

Ad

रिक फ्लेयर चाहे सालों पहले रेसलिंग छोड़ चुके हों मगर वो अभी भी लगातार ऐसे प्रोमो दे रहे हैं जैसे अपने करियर के चरम पर हों। पिछले सप्ताह रॉ में उनका प्रोमो अनस्क्रिप्टेड रहा था और उसे पूरे रेसलिंग वर्ल्ड से सराहना भी मिली थी।

इन दिनों स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और द रॉक जैसे प्रोमो कम ही देखे जाते हैं लेकिन रिक फ्लेयर के सैगमेंट्स में जरुर उसी तरह के प्रोमो की झलक दिखाई दे रही है।

इस सप्ताह भी उनका प्रोमो अच्छा रहा लेकिन यह भी सच्चाई रही कि उनके प्रोमो के कुछ शब्दों को समझ पाना बेहद मुश्किल प्रतीत हो रहा था। इस टीम होगन बनाम टीम फ्लेयर दुश्मनी को सफल बनाने में रिक फ्लेयर का बहुत बड़ा योगदान रहा है और अब केवल सुपरस्टार्स को क्राउन ज्वेल में अपना बेस्ट देने की जरुरत है।

यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में इस दौर के बिग शो बन चुके हैं

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications