क्राउन ज्वेल पीपीवी अब कुछ ही दिन की दूरी पर है और संभव ही डब्लू डब्लू ई (WWE) इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इसके बावजूद इस हफ्ते स्मैकडाउन को देखते हुए हम ऐसा जरुर कह सकते हैं कि शो और भी बेहतर हो सकता था।शुरुआत हल्क होगन और रिक फ्लेयर के सैगमेंट से हुई और शो की समाप्ति भी इसी सैगमेंट से जुड़े धमाकेदार 6 मैन टैग टीम मैच से हुई। लेकिन इसी बीच ब्रॉक लैसनर और केन वैलासकेज़ की स्टोरीलाइन ने सुखियां बटोरनी शुरू कर दी हैं क्योंकि लैसनर ने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे डोमिनिक को निशाना बनाया है।इसमें कोई संदेह नहीं कि इस सप्ताह स्मैकडाउन के एपिसोड का स्तर औसत से तो ऊपर ही रहा लेकिन सोचने वाली बात यह है कि व्यूअरशिप क्यों गिर रही है। खैर इस आर्टिकल में हम इस हफ्ते स्मैकडाउन की सबसे अच्छी और बुरी बातें आपके सामने रख रहे हैं।यह भी पढ़ें: टायसन फ्यूरी ने ड्रीम मैच के लिए ब्रॉक लैसनर को दी चुनौती# ब्रॉक लैसनर का बैकस्टेज सैगमेंट- अच्छाPure CARNAGE. #SmackDown #WWECrownJewel @BrockLesnar @cainmma @reymysterio pic.twitter.com/yQFRm8QJPP— WWE (@WWE) October 26, 2019केन वैलासकेज़ और रे मिस्टीरियो प्रोमो देने रिंग में उतरे जो कई मायनों में शानदार भी रहा लेकिन तभी बड़ी स्क्रीन पर पॉल हेमन और ब्रॉक लैसनर नजर आए। इसी दौरान उन्होंने एक बार फिर रे मिस्टीरियो के बेटे डोमनिक को चोट पहुंचाई है।हालांकि वैलासकेज़ और लैसनर के बीच स्टोरीलाइन पहले से ही रेसलिंग फैंस के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है लेकिन इस तरह के सैगमेंट्स से क्राउन ज्वेल में होने वाली इस फाइट को पुश देने का प्रयास किया जा रहा है। इस पूरे सैगमेंट को देखने के बाद अब ऐसा तो जरुर कहा जा सकता है कि क्राउन ज्वेल में इन 2 पूर्व UFC चैंपियंस के बीच फाइट धमाकेदार होने वाली है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं