हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी ने काफी प्रभावित किया। WWE ने इस इवेंट में 7 मैच तय किये थे जहां एक मुकाबला प्री-शो में देखने को मिला था। WWE ने दो Hell in a Cell मैचों का आयोजन किया और दोनों ही मुकाबले यादगार रहेंगे। इसके अलावा कुछ अन्य सिंगल्स और टाइटल मैच भी हुए थे। इस इवेंट के लिए WWE ने जबरदस्त तरीके से हाइप बनाई थी।
ये भी पढ़ें:- 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले दिग्गज की Hell in a Cell में हुई करारी हार, मौजूदा WWE चैंपियन ने किया चारों खाने चित
देखा जाए तो WWE का यह इवेंट अच्छा था लेकिन इसे पिछले कई पीपीवी की तरह धमाकेदार नहीं माना जा सकता है। Hell in a Cell में कुछ चीज़ों ने सभी फैंस का ध्यान खींचा। इसके अलावा कई मौकों पर प्रशंसकों को निराशा का सामना करना पड़ा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Hell in a Cell 2021 की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करेंगे।
1- अच्छी बात: मेन इवेंट में Hell in a Cell मैच
बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट में Hell in a Cell मैच का आयोजन किया गया था। उनका मुकाबला काफी धमाकेदार साबित हुआ। इस मैच से काफी उम्मीदें थी और दोनों दिग्गजों ने निराश नहीं किया। ड्रू मैकइंटायर ने सही मायने में लैश्ले को कड़ी टक्कर दी और वो जीत के करीब थे।
ये भी पढ़ें;- 4 कारण क्यों बॉबी लैश्ले ने Hell in a Cell मैच में ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया
मैच को शानदार तरीके से बुक किया गया। रेफरी चोटिल हो गए थे और इसके बाद MVP ने आकर चीज़ों को लैश्ले के पक्ष में कर दिया। अंत में उनकी वजह से ही ड्रू मैकइंटायर को हार का सामना करना पड़ा था। लैश्ले पहली बार Hell in a Cell मैच लड़ रहे थे लेकिन फिर भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
1- बुरी बात: एलेक्सा ब्लिस और शायना बैजलर का मैच
एलेक्सा ब्लिस और शायना बैजलर का मैच उतना खास साबित नहीं हुआ। WWE प्रशंसकों को स्टोरीलाइन उतनी पसंद नहीं आई थी। इसके बावजूद सभी को उम्मीद थी कि उनका मुकाबला जरूर शानदार रहेगा। WWE ने अपने सभी प्रशंसकों को निराश किया। उनका मैच काफी छोटा रहा।
इसके अलावा मैच में कुछ खास रेसलिंग मूव्स का उपयोग नहीं हुआ। अंत काफी अजीब था जहां ब्लिस ने नाया जैक्स को अपने वश में कर लिया था। इसी वजह से मैच का मजा खराब हो गया। किसी ने मैच के जल्दी खत्म होने की उम्मीद नहीं की थी और दोनों सुपरस्टार्स के मूव्स भी उतने प्रभावशाली नहीं रहे थे।
2- अच्छी बात: सैमी जेन की जीत होना
सैमी जेन और केविन ओवेंस के बीच मैच देखने को मिला था। दोनों सुपरस्टार्स के मैच हमेशा ही शानदार रहते हैं और यह मुकाबला भी काफी रोचक रहा। पिछले काफी मौकों पर केविन ओवेंस को सैमी जेन पर जीत मिल रही थी। Hell in a Cell के लिए जब उनका मैच तय हुआ तो लग रहा था कि एक बार फिर केविन जीत हासिल करेंगे।
इसके बावजूद WWE ने अपने सभी प्रशंसकों को चौंकाया। WWE ने सैमी और केविन को पर्याप्त समय दिया और उन्होंने इस बीच जबरदस्त मूव्स और फिनिशर्स का उपयोग किया। अंत में सैमी जेन ने केविन ओवेंस पर अपना फिनिशर लगाया और एक बड़ी जीत दर्ज की। सैमी को इस जीत से जरूर फायदा मिलेगा।
2- बुरी बात: Raw विमेंस टाइटल मैच की बुकिंग
Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और शार्लेट फ्लेयर के बीच मैच का आयोजन किया गया था। दोनों सुपरस्टार्स के मुकाबले से काफी उम्मीदें थी लेकिन सभी फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा। शार्लेट और रिया ने हमेशा की तरह मैच को अच्छा बनाने की पूरी कोशिश की लेकिन अंत बेकार रहा।
इस मैच का क्लीन अंत नहीं हुआ क्योंकि रिया रिप्ली ने शार्लेट पर हथियार से हमला कर दिया। इस वजह से मैच का अंत DQ द्वारा हुआ। WWE ने इस मैच में सभी को कन्फ्यूज कर दिया क्योंकि दोनों में से समझ नहीं आ रहा कि हील सुपरस्टार किसे माना जाना चाहिए। पीपीवी में मुकाबले का अंत DQ से होना खराब चीज़ थी।
3- अच्छी बात: सैथ रॉलिंस की जीत होना
सैथ रॉलिंस और सिजेरो के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला था। उनके बीच अंतिम दो मुकाबलों में सिजेरो का पलड़ा भारी रहा था। एक बार फिर उनका मुकाबला देखने को मिला और इस बार सैथ रॉलिंस ने जीत हासिल की। देखा जाए तो सैथ रॉलिंस को इस मुकाबले में जीत की काफी जरूरत थी।
सैथ रॉलिंस लगातार दो बार सिजेरो से हार गए थे और ऐसे में अगर तीसरी बार उनकी हार होती तो यह काफी खराब चीज़ रहती। इससे सैथ रॉलिंस के करियर पर असर पड़ता और वो ज्यादा कमजोर दिखाई देते। WWE ने सैथ रॉलिंस को सिजेरो पर जीत दिलाई और अब उम्मीद रहेगी कि दुश्मनी का अंत होगा।
ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में मौजूदा WWE चैंपियन ने अधमरी हालत में चीटिंग से जीता मैच, दुश्मन ने किया बहुत बुरा हाल