Hell in a Cell पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया। WWE ने इवेंट में कम मुकाबले तय किये थे लेकिन लगभग सारे ही मैच शानदार साबित हुए। तीन बढ़िया Hell in a Cell मैच देखने को मिले थे जहां बड़े टाइटल चेंज भी देखने को मिले। शो की शुरुआत में रोमन रेंस और जे उसो का मैच हुआ।इसके साथ ही रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर मेन इवेंट का हिस्सा बने। साथ ही कुछ अन्य सिंगल्स मैच भी देखने को मिले वहीं साशा बैंक्स और बेली के बीच Hell in a Cell में पीपीवी का सबसे जबरदस्त मुकाबला हुआ। शो काफी बड़ा साबित हुआ और कहा जा सकता है कि कम मुकाबलों के बाद भी WWE ने फैंस का मनोरंजन किया।What an image.#HIAC @WWERomanReigns @WWEUsos pic.twitter.com/LpttWRXdKp— WWE (@WWE) October 25, 2020ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell में WWE को नया चैंपियन मिलने पर ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आया Hell in a Cell पीपीवी में कई सारी अच्छी चीज़ें देखने को मिली। इसके बावजूद कुछ चीज़ों ने जरूर ही शो में सबको निराश किया। हर एक एपिसोड और पीपीवी की अच्छी और बुरी बातें रहती हैं। उसी तरह SmackDown के एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रही। इसलिए आइए SmackDown के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: Hell in a Cell में रोमन रेंस को सही मायने में ट्राइबल चीफ घोषित करनाHead of the table. #TribalChief#HIAC @WWERomanReigns pic.twitter.com/PB5kdNf6wh— WWE (@WWE) October 25, 2020रोमन रेंस और जे उसो के बीच शो की शुरुआत में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए शानदार मुकाबला देखने को मिला था। हर कोई मुकाबले के विजेता से जरूर परिचित था और WWE ने इस वजह से मुकाबले को अलग तरीके से रोचक बनाने की कोशिश की।Hell in a Cell मैच में पहले जिमी उसो की महत्वपूर्ण इंटरफेरेंस हुई। मैच के बाद सबसे शानदार पल देखने को मिला जब रोमन रेंस को उनके पिता सिका और अंकल आफा ने जीत की बधाई दी। साथ ही उनके साथ इस जीत को सेलिब्रेट किया। इस जीत ने हर एक फैन का ध्यान अपनी ओर खींचा।ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के फूट-फूटकर रोने और पिता द्वारा गले लगाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई