WWE हैल इन ए सैल पीपीवी बहुत ही शानदार रहा। इस पीपीवी ने फैंस का दिल जीत लिया। ट्विटर पर फैंस ने काफी खुशी जताई और यहां WWE को नया चैंपियन भी मिल गया। रैंडी ऑर्टन नए WWE चैंपियन बन गए है। 14वीं बार रैंडी ऑर्टन ने ये टाइटल अपने नाम किया है। ड्रू मैकइंटायर को पिन कर के अंत में उन्होंने हराया। ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?रैंडी ऑर्टन बने नए WWE चैंपियनरैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मेन इवेंट में इस बार WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। और ये मैच शानदार हुआ था। इस मैच में दबदबा मैकइंटायर का ही था। ऐसा लग रहा था कि वो आसानी से जीत जाएंगे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने अपने माइंडगेम से ये मैच जीत लिया। रिंग में रैंडी ऑर्टन की ड्रूू मैकइंटायर ने जमकर धुनाई की। इस बीच रैंडी ऑर्टन रिंग से जा रहे थे तो मैकइंटायर ने उन्हें रोक लिया था। इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने चालाकी दिखाई और वो सैल के ऊपर चले गए। रैंडी ने फिर मैकइंटायर को बुलाया। दोनों के बीच ब्रॉल देखने को मिला। रैंडी ऑर्टन ने सैल के ऊपर से मैकइंटायर को एनाउंस टेबल पर फेंक दिया। जिसके बाद मैकइंटायर की हालत खराब हो गई थीय़रैंडी ऑर्टन ने इसका फायदा उठाया और रिंग के अंदर मैकइंटायर को शानदार आरकेओ देकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम कर ली। रैंडी ऑर्टन इसके बाद काफी खुश लग रहे थे। रेसलमेनिया के बाद पहली बार मैकइंटायर को हार मिली है। रैंडी ऑर्टन के चैंपियन बनने के बाद ट्विटर पर भी फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।I’m happy Randy ORTON is a champion again he deserves it. #HIAC— Javier Morales (@JavierjrTV) October 26, 2020(रैंडी ऑर्टन के WWE चैंपियन बनने पर खुशी है। वो डिजर्व करते हैं।)Congratulations, tournament number 14 Randy #HIAC pic.twitter.com/ZDYWgaAFww— ناقد المصارعة ✍🗒💡🔍☄🗣 (@Hbk13849856) October 26, 2020(बधाई।)Orton and McIntyre carried the show. #HIAC— Bailey Michalak (@bailey_michalak) October 26, 2020(ऑर्टन और मैकइंटायर को शो को शानदार बनाया।)if anyone was gonna take the title off drew it should’ve been randy #HIAC— saltychief (@letribalchief) October 26, 2020(अगर मैकइंटायर से कोई टाइटल ले सकता थे तो वो रैंडी ऑर्टन ही थे।)Randy Orton 14 Time World Champion 🔥🔥🔥🔥 the greatest of all time #HIAC— ITALIAN MIKE 🇮🇹 (@ItalianMike92) October 26, 2020(रैंडी ऑर्टन 14वीं बार चैंपियन। दे ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम।)#WWERAW #HIAC .@RandyOrton Congratulations on your WWE Championship win, but history can repeat itself in different ways : 😃😃😃😃 pic.twitter.com/DVrnKYCWoJ— Jamie “The Controversial One” Holmes (@JamiePrestigio1) October 26, 2020(नए WWE चैंपियन को बहुत-बहुत बधाई।)Orton has been great all year so he definitely deserves a little tittle run. He’s gonna have Edge or Drew waiting on the other side. Props to Drew McIntyre for the great run though, won’t be his last. #HIAC— JackRage (@JackRage_) October 26, 2020(ये साल रैंडी ऑर्टन के लिए अच्छा रहा है और वो टाइटल डिजर्व करते थे।)Thank you Papacito @DMcIntyreWWE for being such an amazing Champion, you deserve another run and to earn it back 💪🏽#HIAC pic.twitter.com/tASIqvN3jV— Wrassilient 💜💪 #NXT 💛 (@Ms_Bad_Jedi) October 26, 2020(शानदार चैंपियन बनने के लिए मैकइंटायर को बधाई। वो एक और चैंपियनशिप रन डिजर्व करते हैं।)HE'S DONE IT! RANDY ORTON IS A 14-TIME WWE CHAMPION. THE VIPER BEATS DREW MCINTYRE AT #HIAC pic.twitter.com/5SQ6T4GT5e— GiveMeSport WWE & Wrestling (@GMS_WWE) October 26, 2020(रैंडी ऑर्टन ने कर दिखाया। 14वीं बार रैंडी ऑर्टन चैंपियन बन गए।)HIAC was an good show but not happy @DMcIntyreWWE lost. #HIAC— Lauren F. (@Lofounds78) October 26, 2020(हैल इन ए सैल अच्छा शो था लेकिन मैकइंटायर की हार से खुश नहीं है।)Orton winning was awesome. Great PPV #HIAC— 🎃 🐝Joshi JaMes🎃🌸 #NpoiAllBelts (@DREAMKARD_TWICE) October 26, 2020(ऑर्टन का जीतना शानदार। अच्छा पीपीवी।)OMG!!! YA DAMN RIGHT! The legend killer is champ once again!!! #HIAC https://t.co/E4GIDjAE8p— tiny (@tinytanaily) October 26, 2020(लैजेंड किलर एक बार फिर चैंपियन बन गए है।)यह भी पढ़ें: WWE Hell in a Cell रिजल्ट्स- 25 अक्टूबर, 2020