Raw का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। शो की शुरुआत में रेट्रीब्यूशन ने आतंक मचाया वहीं Raw अंडरग्राउंड ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। WWE टाइटल की स्टोरीलाइन आगे बढ़ी, साथ ही रे मिस्टीरियो और शॉन माइकल्स जैसे दिग्गज स्टार्स की भी वापसी देखने को मिली।समरस्लैम के पहले Raw के द्वारा WWE ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें होती हैं, वहीं कुछ बुरी चीज़ें भी देखने को मिलती है। उसी तरह Raw के शानदार एपिसोड में कुछ मौकों पर WWE ने सबको निराश किया। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।1- अच्छी बात: नाया जैक्स ने Raw में सस्पेंड होने के बाद भी वापसी कीNot just yet.#RawUnderground #WWERaw @NiaJaxWWE @QoSBaszler pic.twitter.com/rtlDQ03d1Z— WWE (@WWE) August 18, 2020नाया जैक्स को कुछ हफ्ते पहले WWE द्वारा सस्पेंड कर दिया था लेकिन Raw के इस एपिसोड में वो नजर आयी। नाया जैक्स ने Raw अंडरग्राउंड में कदम रखा और मरीना श्फीयर पर हमला कर दिया।ये भी पढ़ें:- WWE सुपरस्टार रोमन रेंस को लेकर अपडेट, सैथ रॉलिंस ने दी धमकी, 11 सेकेंड में हारने वाले रेसलर का आया बयानइसके बाद शायना बैज़लर और नाया जैक्स के बीच एक MMA स्टाइल मैच टीज़ हुआ। खैर, जैक्स वहां से चली गयी और इस तरह से सैगमेंट का अंत हुआ।1- बुरी बात: मिकी जेम्स की वापसी का बड़ा मैच रॉलिंस की वजह से खराब हुआSo how insulting is the fact that Mickie James comes back and her match with Natalya ends in a count out. NOT ONLY THAT, they don't even focus on the match for its small running period, as Samoa Joe and Seth Rollins exchange words?#WWE #WWERAW pic.twitter.com/xvCJ1m8o4q— 𝘈𝘯𝘪𝘳𝘣𝘢𝘯 (@PWOrator) August 18, 2020पिछले हफ्ते मिकी जेम्स की वापसी देखने को मिली थी और इस हफ्ते उनका मुकाबला नटालिया से देखने को मिला। मुकाबला उनके लिए खास रह सकता था।इसके बावजूद सैथ रॉलिंस ने एंट्री की और समोआ जो से बहस करने लगे। इस दौरान मैच जारी रहा लेकिन ये अहम मैच रॉलिंस और समोआ जो की बहस की वजह से खास नहीं बन पाया।ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स LIVE: 17 अगस्त 2020