एक्सट्रीम रूल्स का पीपीवी काफी ज्यादा बढ़िया था और WWE फैंस को Raw के एपिसोड से काफी बड़ी उम्मीदें थी। कहा जा सकता है WWE ने प्रशंसकों की उम्मीद पर पानी नहीं फैका। Raw का ये एपिसोड बोरिंग नहीं लग रहा था क्योंकि हर एक स्टोरीलाइन में कुछ बड़ी चीज़ें थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Raw के शानदार एपिसोड के बाद ट्विटर पर फैंस की प्रतिक्रिया सामने आई
मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और बिग शो जैसे बड़े दिग्गज एक्शन में नजर आए थे। हर एक एपिसोड में कुछ अच्छी और बुरी बातें रहती है और उसी तरह कहा जा सकता है कि Raw के एपिसोड में भी कुछ अच्छी चीज़ें थी वहीं कुछ बुरी चीज़ें भी रही। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।
1- अच्छी बात: Raw में रूबी रायट की स्ट्रीक टूटी
रूबी रायट ने कुछ महीनों पहले अपना रिटर्न किया था लेकिन वापसी के बाद से ही इस स्टार को लगातार सिंगल्स मैच में हार का सामना करना पड़ रहा था। पिछले हफ्ते टैग टीम मैच में उन्हें जीत मिली थी।
इस हफ्ते पैटन रॉयस अकेली थी और उनका सामना रूबी रायट से हुआ था। इस मैच में रूबी रायट को रॉयस पर बड़ी जीत मिली। यहां से उनकी बुरी किस्मत का अंत देखने को मिला।
1- बुरी बात: Raw में एलिस्टर ब्लैक की विनिंग स्ट्रीक टूट गयी
एलिस्टर ब्लैक ने मेन रोस्टर पर आने के बाद काफी विनिंग स्ट्रीक कायम की थी। ब्लैक को हमेशा ही अंडरटेकर और सीएम पंक से कम्पेयर किया जाता था लेकिन WWE ने उनकी स्ट्रीक तोड़ दी।
एलिस्टर ब्लैक को अचानक से मिली हार निराशाजनक रही। ब्लैक के लिए ये बड़ी हार नुकसानदायक साबित हो सकती है।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 जुलाई 2020
2- अच्छी बात: Raw में एक नई फैक्शन बनी
Raw के एपिसोड में MVP और बॉबी लैश्ले के तीसरे साथी के बारे में पता चला। MVP लंबे समय से तीसरे साथी की तलाश में थे और उन्होंने इस चक्कर मे अपोलो क्रूज और सेड्रिक से भी बात की थी।
उन सबने इनकार कर दिया था लेकिन Raw में पता चला कि शेल्टन बेंजामिन MVP के ग्रुप के अगले सदस्य है। Raw में एक और नई फैक्शन का आना एक अच्छा संकेत है।
2- बुरी बात: Raw के मेन इवेंट में अनसेंक्शनड मैच
Raw के मेन इवेंट में WWE ने रैंडी ऑर्टन और बिग शो के बीच अनसेंक्शनड मैच बुक किया था। WWE ने इस मुकाबले को काफी ज्यादा हाइप किया था लेकिन यहां कुछ खास देखने को नहीं मिला।
मैच काफी धीमा रहा और उम्मीद के अनुसार मुकाबले का अंत देखने को नहीं मिला। इसके बाबजूद अंत बढ़िया था लेकिन सिर्फ अंत से पूरा मैच खास नहीं बन सकता और ऐसा ही कुछ देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 20 जुलाई 2020