WWE ने रॉ (Raw) के एपिसोड में कई बड़ी चीज़ें बुक की थी। देखकर लग रहा था कि एपिसोड जबरदस्त साबित होगा। इसके बावजूद Raw का ये एपिसोड साधारण रहा। एपिसोड में कुछ जगहों पर WWE फैंस खुश नजर आए। इसके साथ कई मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ा था।Whether it's one-on-one or #TripleThreat, @fightbobby fully intends to walk out of #WrestleManiaBacklash STILL your #WWEChampion. #WWERaw pic.twitter.com/1IMuiUlPlM— WWE (@WWE) April 27, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw के बेहद खराब एपिसोड के बाद फूटा फैंस का गुस्सा, दिग्गजों की बुकिंग को लेकर निकाली अपनी भड़ासहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें होती हैं। कुछ उसी तरह Raw के एपिसोड में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली। साथ ही कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर एक नजर डालने वाले हैं।1- अच्छी बात: Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE टाइटल मैच में जोड़नाThe #WWEChampionship is on the line at #WrestleManiaBacklash in a TRIPLE THREAT MATCH.#WWERaw @fightbobby @DMcIntyreWWE @BraunStrowman pic.twitter.com/pJu0QWran9— WWE (@WWE) April 27, 2021ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE टाइटल मैच का हिस्सा बना दिया गया है और ये अच्छी चीज़ है। कुछ फैंस इससे निराश थे लेकिन असल में ब्रॉन को मैच में जोड़ने से WWE को भी फायदा होगा। साथ ही मुकाबले को लेकर रूचि बढ़ जाएगी। दरअसल, Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ड्रू मैकइंटायर पर पावरस्लैम लगा दिया था। इसके बाद दोनों के बीच मैच देखने को मिला और स्ट्रोमैन के कहने पर WWE टाइटल मैच का हिस्सा बनने की स्टीप्यूलेशन को जोड़ा गया।ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE चैंपियनशिप मैच में चौंकाने वाला बदलाव, रोमन रेंस की बहन की हुई बुरी तरह बेइज्जतीमैच में टी-बार और मेस की इंटरफेरेंस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जीत दर्ज की। अब WrestleMania Backlash में बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच एक ट्रिपल थ्रेट WWE चैंपियनशिप मैच देखने को मिलने वाला है। बॉबी और ड्रू के बीच पहले भी सिंगल्स मैच हो चुके हैं। ऐसे में शायद ये मुकाबले उतना खास नहीं रहा। ऐसे में स्ट्रोमैन के जुड़ने से मैच में नयापन देखने को मिलेगा। साथ ही ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी लंबे समय बाद मेन इवेंट स्टोरीलाइन में आने का चांस मिलेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।