Raw के एपिसोड में कई बड़ी चीज़ें हुई। चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। दो पुराने दोस्त आमने-सामने आए। इसके अलावा विमेंस डिवीजन ने फिर अपना दबदबा दर्शाया। WWE ने Raw के अंतिम एपिसोड को भी बढ़िया बनाया था और इस हफ्ते भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। ये भी पढ़ें:- 6 सबसे शानदार जोड़ियां जो कभी भी WWE टेलीविजन पर साथ नजर नहीं आईइसके बावजूद कुछ जगहों पर WWE ने थोड़ी गलतियां की और इस चीज़ ने हर एक फैन को निराश किया होगा। हर एक एपिसोड की तरह ही Raw के इस एपिसोड की भी अच्छी और बुरी बातें रहने वाली है। इसलिए आइए Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर नजर डालते हैं।1- अच्छी बात: Raw में साशा बैंक्स आधिकारिक रूप से चैंपियन बनीBREAKING: HHH’s birthday is officially cancelled. Moving forward July 27th will now be known as #2BeltzBanks day! The day the #LegitCEO took over the entire company! Run me my check 🗣 pic.twitter.com/ChalAG7OWh— $asha Banks (@SashaBanksWWE) July 28, 2020Raw के एपिसोड में साशा बैंक्स ने काउंटआउट से असुका को हराया और आधिकारिक रूप से नई विमेंस चैंपियन बनी। साशा बैंक्स के चैंपियन बनने से रेड ब्रांड के एपिसोड में एक फ्रेश स्टोरीलाइन देखने को मिलेगी।WWE ने साशा बैंक्स को चैंपियन बनाकर एक बढ़िया निर्णय लिया है। साशा बैंक्स और बेली लगातार सबको प्रभावित करते हुए जा रही है और उन्हें रोक पाना काफी मुश्किल रहेगा। 1- बुरी बात: मुस्तफा अली की हारPut the HURT Business ... OUT of business?@AliWWE better tread lightly. #WWERaw pic.twitter.com/Ifw6OAxNv9— WWE Universe (@WWEUniverse) July 28, 2020मुस्तफा अली WWE के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं और ये चीज़ उन्होंने कई बार ढेर किया है। उनके पास शानदार मूव्स और फिनिशर्स का कॉम्बिनेशन है। Raw में उनकी हार होना एक निराशाजनक चीज़ रही। बॉबी लैश्ले की हार होना भी सही निर्णय नहीं होता लेकिन अली ने हाल ही में वापसी की है और उन्हें मोमेंटम बनाने के लिए कुछ मुकाबलों में जीत की सख्त जरूरत है। अगर उनका मैच शैल्टन बैंजामिन से होता तो शायद चीज़ें ज्यादा बढ़िया तरह से आगे बढ़ती। ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 27 जुलाई, 2020