इस हफ्ते रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा। दरअसल, WWE ने पहले ही कई बड़ी घोषणा कर दी थी। इसके साथ ही कुछ अन्य मैच और सैगमेंट भी देखने को मिले। WWE इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania) के लिए कई सारी स्टोरीलाइन आगे बढ़ा रहा है। इसके चलते सभी सुपरस्टार्स इस समय बड़े पीपीवी के बिल्डअप पर ही ध्यान दे रहे हैं।HURT LOCK APPLIED.#WWERaw @fightbobby pic.twitter.com/CeFp7xhLS8— WWE (@WWE) March 30, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Raw में दिग्गजों के अलग होने के बाद फैंस हुए नाराज, ट्विटर पर गुस्सा निकालते हुए मचाया जबरदस्त बवालहर एक एपिसोड में कुछ अच्छी चीज़ें देखने को मिलती हैं। इसके साथ ही कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का सामना करना पड़ता है। Raw का एपिसोड जरूर ही उतना खास नहीं रहा था। इसके बावजूद कुछ जगहों पर फैंस को निराशा मिली वहीं कई सैगमेंट और मैच जबरदस्त भी साबित हुए हैं।1- अच्छी बात: WWE चैंपियनशिप के लिए Raw में बिल्डअपKing @BaronCorbinWWE may have just doomed @DMcIntyreWWE's #WrestleMania.#WWERaw @fightbobby pic.twitter.com/PLwI043ART— WWE (@WWE) March 30, 2021WWE के पास अपनी मेन इवेंट स्टोरीलाइन को रोचक बनाने के लिए काफी कम समय था। इसके बावजूद वो जबरदस्त काम कर रहे हैं। Raw के एपिसोड द्वारा WWE ने जरूर ही बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर के मैच को हाइप कर दिया है। दरअसल, ड्रू मैकइंटायर ने अंत में रिकोशे और अली दोनों को सिंगल्स मैचों में पराजित किया। इसके साथ ही बॉबी लैश्ले के साथ उनका जबरदस्त तरीके से ब्रॉल देखने को मिला।ये भी पढ़ें:- WWE SmackDown के सुपरस्टार ने Raw में मचाई भयंकर तबाही, 120 किलो के दिग्गज को पीट-पीटकर किया 'अधमरा'इसने उनके मैच को काफी ज्यादा हाइप कर दिया है। किसी को उम्मीद नहीं थी कि स्टोरीलाइन बेहतर होगी। अंत में किंग कॉर्बिन की इंटरफेरेंस से कई फैंस निराश थे। खैर, इससे WWE चैंपियनशिप का बिल्डअप बिल्कुल खराब नहीं होने वाला है। बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर की WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन को कंपनी ने जरूर ही Raw द्वारा शानदार तरीके से हाइप किया है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।