Raw, अच्छी और बुरी बातें: जिंदर महल ने पुराने दोस्त पर निकाला गुस्सा, WWE ने टाइटल स्टोरीलाइन में की बड़ी गलती

WWE
WWE

रॉ (Raw) का एपिसोड साधारण रहा । WWE ने कई मैचों और सैगमेंट्स का आयोजन किया था। देखा जाए तो पिछले हफ्ते के मुकाबले जरूर शो उतना अच्छा नहीं था। खैर, Raw में कुछ सुपरस्टार्स ने प्रभावित किया और अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। इसके अलावा कुछ जगहों पर WWE ने चीज़ों को गलत तरीके से बुक किया।

ये भी पढ़ें:- WWE Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल और उनके साथियों ने दिग्गज का किया बुरा हाल, फेमस सुपरस्टार ने टूटे पैर के साथ मचाया बवाल

हर एक एपिसोड की अच्छी और बुरी बातें होती हैं। Raw के एपिसोड में भी कुछ मौकों पर WWE ने अपने फैंस को निराश किया। इसके अलावा कुछ जगहों पर उन्होंने सभी का ध्यान खींचा। इसलिए इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड की अच्छी और बुरी चीज़ों के बारे में बात करने वाले हैं।

1- अच्छी बात: Raw में रिडल को एक और बड़ी जीत मिलना

पिछले काफी समय से लगातार रिडल सभी फैंस को प्रभावित करते जा रहे हैं। रिडल ने शेमस, बॉबी लैश्ले, रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर समेत कई दिग्गजों को पिन करते हुए पराजित किया हुआ है। Raw में उन्होंने एक और रेसलिंग दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ा और एक अहम जीत अपने नाम की। Raw में उनका मुकाबला एजे स्टाइल्स से देखने को मिला था। एजे स्टाइल्स को पराजित करना उतना आसान नहीं है।

ये भी पढ़ें:- भारतीय मूल के रेसलर जिंदर महल ने अपने 9 साल पुराने दोस्त को दिया धोखा, पूर्व WWE चैंपियन की हालत हुई खराब

इसके बावजूद रिडल ने दिग्गज को अच्छी प्रतियोगिता दी। अंत में वाइकिंग रेडर्स ने आकर एजे स्टाइल्स का ध्यान भटकाया और रिडल ने फायदा उठाकर जीत दर्ज की। इस सुपरस्टार को क्लीन जीत नहीं मिली लेकिन फिर भी एक फेमस सुपरस्टार को पिनफॉल से हराना काफी बड़ी बात है। रिडल धीरे-धीरे अपने कैरेक्टर से फैंस का ध्यान खींच रहे हैं और इसी वजह से उन्हें लगातार पुश भी दिया जा रहा है।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

1- बुरी बात: शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली का सैगमेंट

शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली के बीच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए Money in the Bank में एक बार फिर मैच देखने को मिलेगा। दोनों के बीच दुश्मनी खास नहीं रही है और एक बार फिर WWE ने सभी फैंस को निराश किया। Raw के एपिसोड में इन सुपरस्टार्स का एक सैगमेंट देखने को मिला।

शार्लेट फ्लेयर चोटिल होने का नाटक कर रही थीं और रिया रिप्ली ने भी कुछ ऐसा ही किया। उनका सैगमेंट काफी ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ। इस सैगमेंट में कुछ खास नहीं हुआ था और फैंस पहले ही समझ गए थे कि इसका अंत किस तरह से होगा। फ्लेयर और रिप्ली का Raw में सैगमेंट काफी निराशाजनक था।

2- अच्छी बात: जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी की शुरुआत होना

जिंदर महल और ड्रू मैकइंटायर के बीच दुश्मनी के लिए हर एक फैन काफी समय से इंतजार कर रहा है। मैकइंटायर की कुछ सालों पहले WWE में वापसी हुई थी। इसके बाद से ही जिंदर के साथ फैंस उनकी एक लंबी स्टोरीलाइन देखना चाहते थे। दोनों सुपरस्टार्स पहले एक टैग टीम में साथ काम करते थे।

ऐसे में उनकी दोस्ती काफी अच्छी थी। अब उन्हें रिंग में आमने-सामने देखना रोचक रहेगा। Raw में दोनों के बीच मैच देखने को मिला था लेकिन इसका अंत DQ से हो गया। Money in the Bank लैडर मैच के बाद ड्रू मैकइंटायर और जिंदर महल की दुश्मनी की शुरुआत देखने को मिसकती है।

2- बुरी बात: ईवा मैरी का कैरेक्टर और रेसलिंग

Raw में पिछले कुछ हफ्ते से ईवा मैरी दिखाई दे रही हैं। वो लगातार टैग टीम मैचों में हिस्सा ले रही हैं। उनका नया कैरेक्टर किसी को भी पसंद नहीं आ रहा है। ईवा ने अबतक किसी भी मैच में ढंग से रेसलिंग नहीं की है। इसके अलावा वो जिस भी मूव का उपयोग करती हैं, साफ तौर पर वो नकली दिखाई देता है।

मैच में वो बार-बार टैग लेती हैं और फिर कुछ ही सेकंड्स में अन्य सुपरस्टार्स को टैग दे देती हैं। यह काफी अजीब चीज़ रही है और फैंस भी अबतक इस स्टोरीलाइन से खुश दिखाई नहीं दिए हैं। खैर, अब WWE को उनके कैरेक्टर में बदलाव करना चाहिए और ईवा को अपनी रेसलिंग स्किल्स में सुधार करना चाहिए।

ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई