कुछ महीने पहले पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और जिंदर महल (Jinder Mahal) का ड्रीम मैच काफी चर्चा का विषय बन गया था। अब ऐसा लग रहा कि दोनों के बीच राइवलरी फैंस को देखने को मिलेगी। इस हफ्ते WWE रॉ (Raw) में जिंदर महल ने अपनी साथियों (वीर-शैंकी) के साथ मिलकर मैकइंटायर पर हमला कर दिया। आपको बता दें जिंदर महल ने अपने दोस्त मैकइंटायर पर कई तरह के आरोप कुछ समय पहले लगाए थे। मैकइंटायर ने भी इनका जवाब दिया था।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैWWE सुपरस्टार जिंदर महल ने मैकइंटायर पर किया हमलाWWE Raw में इस हफ्ते बैकस्टेज एक वीडियो दिखाया गया था। जिंदर से मैकइंटायर के खिलाफ मैच के बारे में पूछा गया था। महल ने हमेशा की तरह मैकइंटायर के ऊपर आरोप लगाए। दोनों के बीच फिर शो में मैच देखने को मिला। दोनों ने अपने पुराने अनुभव का इस्तेमाल कर एक दूसरे पर जमकर हमला किया।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतTonight, The #ModernDayMaharaja @JinderMahal looks to prove himself against @DMcIntyreWWE. #WWERaw pic.twitter.com/9TndHbVFAN— WWE (@WWE) July 6, 2021ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलइस मैच का अंत भी शानदार देखने को मिला। एक समय लगा कि मैकइंटायर ये मैच जीत जाएंगे लेकिन वीर और शैंकी ने उनके ऊपर जबरदस्त अटैक कर दिया। इसके बाद तीनों सुपरस्टार्स ने मिलकर मैकइंटायर के ऊपर हमला किया। महल ने मैकइंटायर को खल्लास दिया और उनकी तलवार को लेकर चले गए। मैकइंटायर को इस मैच में DQ के जरिए जीत मिली लेकिन उनकी हालत खराब हो गई।फैंस मैकइंटायर और जिंदर का मैच पहले से देखना चाहते थे। इस हफ्ते रेड ब्रांड में इस राइवलरी की शुरूआत हो गई। अब आने वाले पीपीवी में दोनों के बीच जबरदस्त घमासान देखने को मिलेगा।The disqualification victory for @DMcIntyreWWE doesn't mean anything to @JinderMahal...HE WANTS TO PUNISH THE SCOTTISH WARRIOR! #WWERaw pic.twitter.com/nWBNOsz0Nj— WWE (@WWE) July 6, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।