WWE SmackDown का सीजन प्रीमियर काफी ज्यादा खास रहा। कंपनी ने पहले से कई सारी बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी। शो की शुरुआत ही ट्रिपल एच और उनकी पत्नी स्टैफनी मैकमैहन ने की थी। इसके बाद SmackDown का पूरा रोस्टर एक्शन में नजर आया। साथ ही लार्स सुलिवन ने जबरदस्त तरीके से अपना इन-रिंग रिटर्न किया। बड़ा टैग टीम चैंपियनशिप मैच खराब तरीके से खत्म हुआ वहीं न्यू डे की जोड़ी अंतिम बार WWE के टेलीविजन पर नजर आयी। रोमन रेंस ने अंत में शानदार मैच दिया और जे उसो के साथ भी उनकी स्टोरीलाइन आगे बढ़ी। अगर पूरे शो को देखा जाए तो WWE ने जबरदस्त काम किया और फैंस ने भी सोशल मीडिया पर कंपनी की जमकर तारीफ की।Look out!! 😮#SmackDown #UniversalTitle @BraunStrowman @WWERomanReigns pic.twitter.com/oNb4CvJYak— WWE (@WWE) October 17, 2020ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएंSmackDown का एपिसोड जरूर ही रोचक रहा हो लेकिन कुछ जगहों पर कंपनी ने फैंस को जरूर निराश किया है। अक्सर WWE के शोज़ में कुछ ऐसी चीज़ें देखने को मिलती हैं, जिससे शो का मजा खत्म हो जाता है। SmackDown में भी कुछ ऐसी चीज़ें हुई जो शानदार थी लेकिन कुछ मौकों पर फैंस को निराशा मिली।1- अच्छी बात: SmackDown में रोमन रेंस और जे उसो की स्टोरीलाइनCHAOS to close out the season premiere of #SmackDown on @FOXTV!#UniversalTitle @WWERomanReigns @WWEUsos @HeymanHustle pic.twitter.com/7ZwX0k3tL4— WWE (@WWE) October 17, 2020रोमन रेंस और जे उसो के बीच हैल इन ए सैल मैच देखने को मिलने वाला है। इस मुकाबले के लिए WWE काफी ज्यादा हाइप बना रहा है। दोनों भाइयों की स्टोरीलाइन पहले ही रोचक थी लेकिन SmackDown के एपिसोड में WWE ने इसे अगले लेवल में पर भेज दिया।ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मैच के बाद रोमन रेंस और जे उसो का छोटा सैगमेंट देखने को मिला। यहां पहली बार उसो ने अपने भाई पर हमला किया। इसके बावजूद रोमन रेंस ने प्रभावित करके अंत में जे उसो को धराशाई किया। अंतिम सैगमेंट ने शो का मजा दोगुना कर दिया। आने वाले समय में रेंस और उसो की स्टोरीलाइन और बढ़िया होगी।ये भी पढ़ें:- SmackDown में रोमन रेंस ने अपने दुश्मन को बुरी तरह पीटा, यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का हुआ चौंकाने वाला अंत