स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला था। WWE ने इसे शानदार तरीके से बुक किया। फास्टलेन (Fastlane) के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड था और इसके चलते फैंस को बेहतर एपिसोड की उम्मीद थी। एक बड़ा चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। साथ ही मेन इवेंट में भी शानदार मैच हुआ। Is this a sign of what's to come this Sunday at #WWEFastlane???#SmackDown #UniversalTitle @WWERomanReigns @WWEDanielBryan pic.twitter.com/Zr5s9U9et8— WWE (@WWE) March 20, 2021ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस द्वारा WWE SmackDown में किए गए भयंकर बवाल के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं का सैलाब आयाहर एक एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बात होती हैं। SmackDown के इस एपिसोड में कई शानदार चीज़ें देखने को मिली हैं। इसके साथ ही कुछ मौकों पर फैंस को निराशा का भी सामना करना पड़ा है। इसलिए हम SmackDown के इस एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में बात करने वाले हैं। 1- अच्छी बात: ऐज की SmackDown में बड़ी जीत और शो का अंतJey @WWEUsos is laser-focused on the ribs of @EdgeRatedR! 😮#SmackDown pic.twitter.com/caKsmGjI2e— WWE (@WWE) March 20, 2021SmackDown के एपिसोड में ऐज ने काफी शानदार काम किया। वो काफी सालों के बाद SmackDown में मैच लड़ रहे थे और ये चीज़ काफी खास थी। जे उसो के साथ उनका मैच काफी धमाकेदार रहा। दोनों ने फैंस की उम्मीद से बेहतर मैच देकर सबको चौंका दिया। कई अच्छे मूव्स और फिनिशर देखने को मिले थे। अंत में ऐज ने अपने अनुभव का फायदा उठाया।ये भी पढ़ें:- Fastlane में रोमन रेंस के 'भाई' का होगा बड़ा मैच, WWE ने बहुत बड़े चैंपियनशिप मुकाबले का ऐलान भी किया साथ ही जे उसो पर स्पीयर लगाते हुए जीत दर्ज की। अब वो रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के मैच में स्पेशल गेस्ट एंफोर्सर रहेंगे। मैच के बाद रोमन रेंस ने आकर ऐज पर स्पीयर लगाया और सबको चौंका दिया था। साथ ही जे उसो के ब्रायन पर हमला करने के बाद रोमन रेंस ने उनपर भी स्पीयर लगाया। देखा जाए तो रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के इस मुकाबले के लिए जबरदस्त हाइप बन गई है। खैर, उनका ये सैगमेंट जरूर ही काफी रोचक रहा था।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।