WWE का अगला पीपीवी फास्टलेन(Fastlane) 21 मार्च को होगा और अब ज्यादा समय इसके लिए नहीं बचा है। WWE ने इस पीपीवी के लिए दो और बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। ब्लू ब्रांड में इस हफ्ते इन मैचों को ऑफिशियल किया गया और ये पीपीवी से पहले अंतिम एपिसोड भी था। सैथ रॉलिंस(Seth Rollins) को इस बार नया प्रतिद्वंदी नाकामुरा(Nakamura) के रूप में मिल गया है और दोनों के बीच तगड़ा मैच होने वाला है। ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए.@ShinsukeN will battle @WWERollins THIS SUNDAY at #WWEFastlane! pic.twitter.com/uy8XR69eKu— WWE (@WWE) March 20, 2021WWE Fastlane के लिए हुआ बड़ा ऐलानWWE WrestleMania 37 भी अब काफी करीब हैं। सैथ रॉलिंस ने जब वापसी की थी तो उनकी राइवलरी सिजेरो के साथ शुरू हुई थी। सभी को लगा था कि Fastlane में सिजेरो के साथ उनका मुकाबला होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सिजेरो के पूर्व टैग टीम पार्टनर नाकामुरा के साथ उऩका मैच अब होगा। सिजेरो और सैथ रॉलिंस का मैच WrestleMania 37 में होने की अब पूरी उम्मीद जताई जा रही है। ये भी पढ़ें:8 WWE सुपरस्टार्स जो फुटबॉल के बहुत बड़े फैन हैं और उनका पसंदीदा क्लब कौन सा हैइसके अलावा रिडल और अली की राइवलरी भी कई दिन से चल रही है और अब दोनों के बीच Fastlane में यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। रिडल को इस बार कड़ी चुनौती मिलने वाली हैं क्योंकि अली ने काफी परेशान उन्हें कई दिनों से किया है। .@SuperKingofBros and @AliWWE will collide in a #USTitle showdown! https://t.co/jPVXb1iTmZ— WWE (@WWE) March 20, 2021ये पीपीवी बहुत ही खास होने वाला हैं क्योंकि इसमें कई बड़े मैच होने वाले हैं। रोमन रेंस के ऊपर एक बार फिर सभी की नजरें रहेंगी क्योंकि वो डेनियल ब्रायन के खिलाफ अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। इस मैच में जे उसो और ऐज की दखलअंदाजी भी देखने को मिल सकती है। इसके अलावा ड्रू मैकइंटायर और शेमस के बीच काफी शानदार मुकाबला फैंस को फिर से देखने को मिलने वाला है। ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतशेमस और ड्रू मैकइंटायर की फ्यूड काफी समय से चल रही है और Raw में काफी अच्छे मैच इन दोनों ने अभी तक लड़े हैं। खैर मैच कार्ड में कुछ अन्य मैच भी शामिल हैं और इस हफ्ते दो मैच जुड़ने के बाद काफी मजा इस पीपीवी में आऩे वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।