ज़ेवियर वुड्स (Xavier Woods) चोट के कारण पिछले कई महीनों से डब्लू डब्लू ई (WWE) रिंग से दूर हैं। वहीं 24 जुलाई के WWE स्मैकडाउन एपिसोड में कोफी किंग्सटन (Kofi Kingston) ने बिग ई से कहा था कि वो भी चोट के कारण 2 महीने या उससे ज्यादा समय के लिए ब्रेक ले सकते हैं।
इससे ये बाद सुनिश्चित हो चली है कि बिग ई को सिंगल्स पुश मिलने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी चीजों से आपको अवगत कराने वाले हैं जो द न्यू डे मेंबर के सिंगल्स पुश के दौरान देखने को मिल सकती हैं।
ये भी पढ़ें: मौजूदा समय में WWE के 10 सबसे बूढ़े सुपरस्टार्स
WWE में धीरे-धीरे बड़ा पुश मिलना चाहिए
बिग ई के पास टैलेंट की कोई कमी नहीं है। उनका कैरेक्टर ऐसा है कि उन्हें एक ही बार में मेन इवेंट सीन में लाने के बजाय धीरे-धीरे बड़ा पुश देने से अधिक फायदा पहुंच सकता है।
बिग ई खुद को एक सफल टैग टीम सुपरस्टार साबित कर चुके हैं। अब अगले साल रेसलमेनिया तक उनके पुश को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया जाना चाहिए, जिससे उनके एक सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में सफल होने के चांस बढ़ जाएं।
द न्यू डे को खत्म कर पूरा फोकस बिग ई के सिंगल्स पुश पर होगा
द न्यू डे को पिछले 6 साल में WWE में किसी अन्य टैग टीम से काफी अधिक सफलता प्राप्त हुई है। अब शायद ही ऐसी कोई चीज बची हो जो वुड्स, किंग्सटन और बिग ई ने एक टैग टीम के तौर पर हासिल ना की हो।
एक तरह से बिग ई का सिंगल्स पुश इस ओर भी संकेत दे रहा है कि WWE द न्यू डे को कुछ समय के लिए किनारे रख पूरी तरह बिग ई के सिंगल्स पुश पर फोकस कर सकती है।
ये भी पढ़ें: भविष्य में ब्रॉक लैसनर के 5 संभावित दुश्मन
किसी एक टॉप स्मैकडाउन सुपरस्टार को झेलना पड़ेगा नुकसान
COVID-19 महामारी के समय में काफी बड़े WWE स्मैकडाउन सुपरस्टार्स ने ब्रेक लिया हुआ है। इसलिए मौजूदा समय में ब्लू ब्रांड का भार ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने कंधों पर संभाला हुआ है।
अब अगर बिग ई स्मैकडाउन में ही रहे और बेबीफेस सुपरस्टार की भूमिका निभाते हैं तो ऐसा भी संभव है कि किसी एक बड़े सुपरस्टार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE समरस्लैम 2020 को मिस कर सकते हैं
पुश के दौरान बिग ई ले सकते हैं हील टर्न
ये ऐसा समय है जब कोई WWE सुपरस्टार अपने पूरे करियर में एक ही कैरेक्टर में रहकर लगातार सफलता प्राप्त नहीं कर सकता। कभी ना कभी उसे खुद में बदलाव लाना ही होगा।
हालांकि कोरोनावायरस के समय में उन्हें बेबीफेस पुश देना ज्यादा आसान है लेकिन जैसे ही लाइव ऑडियंस की वापसी होगी तो इस बात की कोई गारंटी नहीं होगी कि फैंस उन्हें लगातार अपने हीरो के रूप में चीयर करते रहेंगे। इसलिए हो सकता है कि मेन इवेंट सुपरस्टार बनने से पहले उन्हें हील टर्न दिया जा सकता है।
विंस को मिल सकता है WWE का नया गोल्डन बॉय
करीब 5 साल वेड कैलर ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा था कि विंस मैकमैहन रोमन रेंस के बजाय WWE में बिग ई को पुश देना चाहते थे। लेकिन ट्रिपल एच ने विंस से आग्रह किया था कि वो रोमन को कंपनी का टॉप सुपरस्टार बनाएं।
हालांकि ल्यूकीमिया के उपचार से वापसी के बाद रोमन WWE के सबसे चहेते सुपरस्टार्स में से एक बने लेकिन विंस को अभी भी WWE का गोल्डन बॉय नहीं मिल पाया है। एक ऐसा सुपरस्टार जो जॉन सीना, स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन या हल्क होगन की तरह की भूमिका निभा सके।
ये भी पढ़ें: WWE में सबसे अधिक सफलता प्राप्त करने वाले 3 एशियाई सुपरस्टार्स
अब परिस्थितियां विंस के अनुकूल हैं और उनका 6 साल पुराना सपना अब पूरा हो सकता है और वो बिग ई को WWE का गोल्डन बॉय बना सकते हैं।