रेसलमेनिया 36 में ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) के हाथों डब्लू डब्लू ई (WWE) चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) रिंग में दिखाई नहीं दिए हैं। एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि द बीस्ट WWE समरस्लैम 2020 में वापसी कर सकते हैं लेकिन COVID-19 महामारी के कारण अधिकतर देशों ने अपनी सीमाएं बंद की हुई हैं।
लैसनर का घर कनाडा में है इसलिए समरस्लैम में उनके मौजूद होने पर कई सवाल खड़े हुए हैं। फिर भी इस आर्टिकल में हम उन 5 सुपरस्टार्स से आपको अवगत कराने वाले हैं जिनसे लैसनर का भविष्य में सामना हो सकता है।
ये भी पढ़ें: 7 मौके जब WWE सुपरस्टार्स फूट-फूट कर रोए
ओवेंस और लैसनर WWE रिंग में लड़ चुके हैं
शायद आप विश्वास ना कर पाएं लेकिन 12 मार्च, 2017 को मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए एक मैच में केविन ओवेंस (Kevin Owens) और लैसनर आमने-सामने आ चुके हैं जिसमें द बीस्ट को एकतरफा जीत मिली थी।
पहला मैच उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाने के कारण फैंस जरूर इनके बीच रीमैच देखना चाहेंगे। दोनों रॉ रोस्टर का हिस्सा हैं इसलिए इनके बीच WWE फ्यूड की शुरुआत होना कोई असंभव चीज नहीं है।
जैफ हार्डी
एक बड़ा तथ्य ये है कि ब्रॉक लैसनर ने WWE रिंग में अपना पहला मैच जैफ हार्डी (Jeff Hardy) के खिलाफ ही लड़ा था। इसी साल अप्रैल में After The Bell पॉडकास्ट में कोरी ग्रेव्स को दिए इंटरव्यू में हार्डी एक बार फिर लैसनर के साथ रिंग साझा करने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।
वैसे भी हार्डी का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट 2021 में समाप्त होने वाला है और ऐसा माना जा रहा है कि हार्डी नई डील साइन करने के इच्छुक नहीं हैं। इसलिए रेसलमेनिया 37 में हार्डी और लैसनर का मैच काफी धमाल मचा सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE में रोमन रेंस के 3 सबसे बेस्ट टैग टीम पार्टनर