5 बड़े मैच जो WWE Summerslam 2020 में हो सकते हैं

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

एक्सट्रीम रूल्स 2020 पीपीवी के सफल आयोजन के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2020 के लिए तैयारियां शुरू होने वाली हैं। हालांकि WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ चला है।

Ad

रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स समरस्लैम 2020 का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसलिए WWE के पास आगामी इवेंट को धमाकेदार बनाने के लिए कुछ ही विकल्प बचे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े मुकाबले आपके सामने रख रहे हैं जो WWE समरस्लैम 2020 में हो सकते हैं और शो को दिलचस्प बना सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों-इशारों में बताई

स्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे-एंजेल गार्ज़ा (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

Ad

एक तरफ एंजेलो डॉकिंस पिता बनने की खुशी में छोटे ब्रेक पर चले गए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी वापसी समरस्लैम से पहले संभव है। दूसरी ओर एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा जबरदस्त फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं।

असल में इस मैच का प्लान रेसलमेनिया 36 के लिए बनाया गया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वो मैच नहीं हो सका। मेक्सिकन सुपरस्टार्स और मौजूदा चैंपियंस में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसलिए ये समरस्लैम का एक धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।

मैट रिडल vs किंग कॉर्बिन

Ad

पिछले कई हफ्तों से मैट रिडल (Matt Riddle) और किंग कॉर्बिन के बीच फ्यूड के शुरू होने के संकेत दिए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि समरस्लैम में इनका आमना-सामना हो सकता है।

दोनों के बीच दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज 2019 से शुरू हुई थी। जब टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन vs टीम NXT में कॉर्बिन ने रिडल को एलिमिनेट किया था। इसके अलावा रॉयल रंबल 2020 में भी रिडल को कॉर्बिन ने ही एलिमिनेट किया था। इसलिए समरस्लैम के मैच में मैट अपना बदला पूरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स 2020 की 3 चीजें जो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं

एजे स्टाइल्स vs जैफ हार्डी (WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप)

Ad

WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन एजे स्टाइल्स को समरस्लैम के लिए अभी कोई प्रतिद्वंदी नहीं मिल पाया है। डेनियल ब्रायन अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण ब्रेक पर चल रहे हैं और ड्रू गुलक शायद इतने बड़े मैच का भार अभी संभाल नहीं पाएंगे।

इसलिए जैफ हार्डी ही फिलहाल स्टाइल्स के प्रतिद्वंदी के रूप में सबसे बेहतर विकल्प नजर आ रहे हैं। इस हफ्ते स्मैकडाउन में उनकी शेमस के साथ दुश्मनी अंतिम रूप लेने वाली है और उसके बाद वो स्टाइल्स को उनके टाइटल के लिए चैलेंज कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: WWE के 5 दिग्गज जो जल्द रिटायर हो सकते हैं

ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ब्रे वायट (यूनिवर्सल टाइटल मैच)

Ad

एक्सट्रीम रूल्स के मैच के बाद अब द मॉन्स्टर अमंग मेन के पास 2 ही विकल्प बचे हैं। पहला या तो वो द फीन्ड के डर पर काबू पाते हुए यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करें या फिर द फीन्ड के हाथों टाइटल गंवा दें।

साथ ही आगामी समरस्लैम शो में WWE में द फीन्ड कैरेक्टर के डेब्यू को एक साल पूरा होने वाला है। इसलिए WWE वायट के लिए इस मौके को जरूर यादगार बनाना चाहेगी।

ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप मैच)

Ad

WWE का पहला प्लान ये था कि ड्रू मैकइंटायर और रैंडी ऑर्टन अपने रेसलमेनिया के विरोधी के खिलाफ रीमैच लड़ने वाले हैं। लेकिन वो प्लान अब कैंसिल हो चुका है इसलिए कायदे से देखा जाए तो समरस्लैम में मैकइंटायर और ऑर्टन का मैच होने के रास्ते खुद ब खुद खुल चुके हैं।

Ad

एक तरफ मैकइंटायर अभी तक WWE चैंपियन के तौर पर सफल रहे हैं। वहीं ऑर्टन बैकलैश पीपीवी में ऐज के खिलाफ बड़ी जीत हासिल कर चुके हैं। दोनों को अच्छा मोमेंटम प्राप्त है इसलिए इन दोनों के बीच एक धमाकेदार मैच लड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों-इशारों में बताई

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications