एक्सट्रीम रूल्स 2020 पीपीवी के सफल आयोजन के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) समरस्लैम 2020 के लिए तैयारियां शुरू होने वाली हैं। हालांकि WWE एक्सट्रीम रूल्स 2020 कई बड़े सवाल अपने पीछे छोड़ चला है।रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) और ऐज जैसे बड़े सुपरस्टार्स समरस्लैम 2020 का हिस्सा नहीं बनेंगे। इसलिए WWE के पास आगामी इवेंट को धमाकेदार बनाने के लिए कुछ ही विकल्प बचे हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 5 ऐसे बड़े मुकाबले आपके सामने रख रहे हैं जो WWE समरस्लैम 2020 में हो सकते हैं और शो को दिलचस्प बना सकते हैं।ये भी पढ़ें: 6 बातें जो WWE ने एक्सट्रीम रूल्स के जरिए इशारों-इशारों में बताईस्ट्रीट प्रॉफिट्स vs एंड्राडे-एंजेल गार्ज़ा (WWE रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)It was a SUCCESSFUL night for @AndradeCienWWE, @AngelGarzaWwe & @Zelina_VegaWWE on #WWERaw! pic.twitter.com/5K1OQkhg5a— WWE (@WWE) July 15, 2020एक तरफ एंजेलो डॉकिंस पिता बनने की खुशी में छोटे ब्रेक पर चले गए हैं और कयास लगाए जा रहे हैं कि उनकी वापसी समरस्लैम से पहले संभव है। दूसरी ओर एंड्राडे और एंजल गार्ज़ा जबरदस्त फ़ॉर्म में नजर आ रहे हैं।असल में इस मैच का प्लान रेसलमेनिया 36 के लिए बनाया गया था लेकिन किन्हीं कारणों की वजह से वो मैच नहीं हो सका। मेक्सिकन सुपरस्टार्स और मौजूदा चैंपियंस में टैलेंट की कोई कमी नहीं है, इसलिए ये समरस्लैम का एक धमाकेदार मैच साबित हो सकता है।मैट रिडल vs किंग कॉर्बिनThis is a pic from this years 2020 Royal Rumble, as you can tell by my face everything went according to plan #sarcasm #bro pic.twitter.com/k8wuCZSIDF— matthew riddle (@SuperKingofBros) January 28, 2020पिछले कई हफ्तों से मैट रिडल (Matt Riddle) और किंग कॉर्बिन के बीच फ्यूड के शुरू होने के संकेत दिए जा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि समरस्लैम में इनका आमना-सामना हो सकता है।दोनों के बीच दुश्मनी सर्वाइवर सीरीज 2019 से शुरू हुई थी। जब टीम रॉ vs टीम स्मैकडाउन vs टीम NXT में कॉर्बिन ने रिडल को एलिमिनेट किया था। इसके अलावा रॉयल रंबल 2020 में भी रिडल को कॉर्बिन ने ही एलिमिनेट किया था। इसलिए समरस्लैम के मैच में मैट अपना बदला पूरा कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: एक्सट्रीम रूल्स 2020 की 3 चीजें जो इससे पहले कभी नहीं देखी गईं