डब्लू डब्लू ई (WWE) रॉयल रंबल पीपीवी 2020 आखिरकार संपन्न हो चुका है जिसमें कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिले। खास बात ये रही कि किक ऑफ शो से लेकर मेन शो तक हुए सभी मैचों में कोई भी टाइटल चेंज नहीं देखा गया।
वहीं विमेंस और मेंस रॉयल रंबल मैचों में क्रमशः शार्लेट और ड्रू मैकइंटायर को जीत मिली है और इसी के साथ इन्हें रेसलमेनिया के लिए टाइटल शॉट मिल गया है। इस आर्टिकल में हम आपको सालों पुराने रिकॉर्ड से अवगत कराने वाले हैं जो रॉयल रंबल मैच 2020 में टूट गया है।
ये भी पढ़ें: 3 कारणों से रोमन रेंस ने रॉयल रंबल 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया
WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने इलायस के साथ रिंग साझा कर रॉयल रंबल मैच की शुरुआत की थी। पहले ही कुछ मिनटों में लैसनर बिग ई, सिजेरो, ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली समेत कई अन्य अनुभवी और ताकतवर सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर चुके थे और मैकइंटायर के हाथों एलिमिनेट होने से पहले वो 13 रेसलर्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर कर चुके थे।
खास बात ये रही रॉयल रंबल 2020 मैच में ऐसे 23 सुपरस्टार्स रहे जो एक भी एलिमिनेशन नहीं कर पाए और इसी के साथ इस मैच में सालों पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है। इससे पहले साल 1999 और 2015 ऐसे 2 साल रहे जिनमें 21 सुपरस्टार्स कोई एलिमिनेशन नहीं कर पाए थे। यानी रॉयल रंबल 2020 में ये सालों पुराना रिकॉर्ड टूट चुका है।
साल 1999 में विंस मैकमैहन ने केवल 1 सुपरस्टार को एलिमिनेट करते हुए मैच जीता था वहीँ 2015 में रोमन रेंस ने 6 अन्य सुपरस्टार्स को टॉप रोप के ऊपर से रिंग से बाहर धकेलते हुए अपने करियर में पहला रॉयल रंबल मैच जीता था। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये रॉयल रंबल काफी अच्छा रहा।