Matt Riddle: WWE से रिलीज होने के बाद मैट रिडल (Matt Riddle) इस समय इंडिपेंडेंट रेसलिंग में एक्टिव हैं। इसी बीच उन्होंने WWE में खुद को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था। हाल में ही वर्चुअल साइनिंग सेशन के दौरान पूर्व WWE स्टार ने दावा था कि वो शुरू में रॉयल रंबल (Royal Rumble 2022) मैच जीतने वाले थे, लेकिन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने मैनेजमेंट का सपोर्ट करने से मना कर दिया था, जिस वजह से द बीस्ट को इसमें जीत मिली।
इस साइनिंग के दौरान पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने एक और बड़ा दावा किया था कि वो ही 2022 में Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने वाले थे लेकिन उनसे ये मौका भी छीन लिया था क्योंकि विंस मैकमेहन को ऑस्टिन थ्योरी ज्यादा पसंद थे। उनके इस बयान पर अब डेव मेल्टज़र ने जवाब दिया है। Wrestling Observer Radio पर बात करते हुए दिग्गज जर्नलिस्ट ने कहा,
"Money in the Bank मैच में कुछ भी पहले से फिक्स नहीं हुआ था। इस मैच के अंतिम समय तक उन्होंने इसका कोई भी फैसला नहीं किया था। मैट रिडल जरूर उन स्टार्स में से एक थे, जो Money in the Bank ब्रीफकेस जीत सकते थे लेकिन ऐसा भी नहीं था कि वो ही इस मैच को जीतने वाले थे और बाद में बदलकर उनकी जगह पर ऑस्टिन थ्योरी को चुन लिया गया था।"
मैट रिडल के Royal Rumble 2022 जीतने और ब्रॉक लैसनर के द्वारा प्लान बदलने के दावे को खारिज करते हुए मैल्टज़र ने कहा,
"जैसा मुझे बताया है कि Royal Rumble के विनर को लेकर उनके नाम पर कभी भी गंभीरता से विचार नहीं किया गया।"
पूर्व WWE सुपरस्टार Matt Riddle ने हाल में ही NJPW में किया अपना डेब्यू
नो कंपीट क्लॉज खत्म होने के बाद मैट रिडल एक बार फिर से प्रो-रेसलिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लग गए हैं। हाल में ही मैट रिडल ने NJPW के Wrestle Kingdom 18 शो में डेब्यू किया था। अपने डेब्यू पर ही उन्होंने नए वर्ल्ड टेलीविजन चैंपियन हिरोशी तनाहाशी को चैलेंज कर दिया। उनके इस चैलेंज के बाद फैंस इस मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि मैट रिडल, NJPW में कैसे अपनी जगह बनाते हैं।