करीब 15 महीने हो गए और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) WWE टीवी पर नजर नहीं आए। समरस्लैम (SummerSlam) में लैसनर के इस बार आने की उम्मीद जताई जा रही है। Mat Men Pro Wrestling पॉडकास्ट की तरफ से एक बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक क्रिएटिव टीम के पास लैसनर के लिए कोई प्लान नहीं है और चीजें काम नहीं कर पा रही है। सबसे बड़ी बात रिपोर्ट में ये कही गई है कि इस साल के अंत तक लैसनर वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस को दिग्गज ने दी मैच की चुनौती, फेमस सुपरस्टार ने AEW में डेब्यू कर चौंकाया
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर को लेकर बड़ा अपडेट
WWE WrestleMania 36 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। कई फैंस को लगा था कि इस साल WrestleMania में लैसनर वापसी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हालिया रिपोर्ट की वजह से और भी बड़ा झटका फैंस को लगा। SummerSlam में लैसनर का आना अब मुश्किल लग रहा है।
ये भी पढ़ें:जिंदर महल द्वारा किए गए बवाल और मौजूदा चैंपियन की हार से WWE में छाई गम की लहर, 28 सालों का रिकॉर्ड टूटा
कई रिपोर्ट्स में ये बात कही गई थी कि इस साल SummerSlam में बॉबी लैश्ले और लैसनर का ड्रीम मैच होगा। बॉबी लैश्ले ने भी हमेशा लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई। फैंस भी चाहते हैं कि इन दोनों का मैच होना चाहिए। लैसनर का रोमन रेंस के साथ भी मैच हो सकता है। दोनों का इतिहास बहुत ही शानदार रहा। फिलहाल इस मैच की उम्मीद कम जताई जा रही है क्योंकि रेंस हील टर्न ले चुके हैं। सबसे बड़ी बात कि पॉल हेमन भी रेंस के साथ हैं।
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!