लाइव शो करने के अपने फायदे और नुकसान हैं क्योंकि इसमें ऑडिएंस को भी मालूम होता है कि ये चीज सामने ही हो रही है। इसका एक बड़ा नुकसान ये है कि अगर रेसलर कोई गलती कर बैठता है तो आपके पास उसे ठीक करने का कोई मौका नहीं होता है। ये गलती लाइव में हुई है और आप इसे बाद में एडिट करके कहीं भी ड़ाल दें लेकिन तब तक फैंस इसे देख चुके होते हैं और इस गलती के लिए रेसलर और कंपनी दोनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है।
ये भी पढ़ें: 5 मौके जब WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बड़ी जीत दर्ज की
आजकल के दौर में फैंस के पास हर वो सहूलियत है जहां वो अपने विचार रखने के साथ-साथ आपकी गलती को भी जगजाहिर कर सकते हैं। इस साल भी कंपनी ने महज चार महीनों में ही कुछ ऐसी गलतियां कर दी हैं जिसके बारे में जानना और बात करना बेहद जरूरी है। आइए उन पलों पर एक नजर ड़ालते हैं।
#5 लेकिन वो तो पुजारी था
लाना और बॉबी लैश्ले ने साल की शुरुआत एक पति-पत्नी के रूप में करनी चाही लेकिन इस दौरान कंपनी ने एक छोटी सी गलती की जिसे कैमरे ने कैद कर लिया। दरअसल एजे स्टाइल्स अपने मैच के बाद वापसी कर रहे थे और लाना तथा बॉबी की शादी करवाने वाले पुजारी ने समय से पहले एंट्री ले ली। इनकी एंट्री को रोकने के दौरान कैमरा इस बात को रिकॉर्ड कर रहा था जिसकी वजह से फैंस की उत्सुकता बढ़ गई कि ऐसा क्या हुआ है जिसकी वजह से सिक्योरिटी को आना पड़ा है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं