WWE Crown Jewel में होने वाले Seth Rollins vs Drew Mcintyre मैच के नतीजे की दिग्गज ने की भविष्यवाणी, किया बड़ा दावा 

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस

Seth Rollins vs Drew Mcintyre: दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) में होने वाले सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) vs ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के बारे में बात की। सैथ और ड्रू के बीच राइवलरी की शुरुआत हुए कुछ ही समय हुआ है लेकिन इसके बावजूद Crown Jewel 2023 में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच बेहतरीन होने की संभावना लग रही है।

बिल एप्टर ने हाल ही में Sportskeeda Wrestling के The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर होस्ट माइक डेविस से इस मुकाबले के बारे में बात की। उन्होंने इस मैच के नतीजे के बारे में बात करते हुए भविष्यवाणी की कि सैथ रॉलिंस मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर को हराने में कामयाब रहेंगे। उन्होंने कहा-

"सैथ रॉलिंस काफी कठिन मैच में अपना टाइटल रिटेन करेंगे जो कि उन्होंने या ड्रू मैकइंटायर ने अपने करियर में लड़ा है।"
youtube-cover

बता दें, Money in the Bank 2020 में ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी। यह काफी जबरदस्त मैच था और अंत में मैकइंटायर ने सैथ को क्लेमोर किक देकर पिन करते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था।

Teddy Long ने WWE Crown Jewel में Seth Rollins की जीत का किया दावा

टेडी लॉन्ग का भी यही मानना है कि सैथ रॉलिंस Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन करेंगे। टेडी की माने तो सैथ और मैकइंटायर इस मुकाबले में फैंस का मनोरंजन करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। टेडी लॉन्ग ने कहा-

"मुझे लगता है कि सैथ मैच जीतने में कामयाब रहेंगे लेकिन आपको वहां बेहतरीन मैच देखने को मिलेगा। मैं आपको अभी बता रहा हूं और वो दोनों आपका मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। वो दोनों मैच में अपना सबकुछ झोंक देंगे।"

WWE Crown Jewel 2023 में ड्रू मैकइंटायर के हील टर्न लेने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं। अगर ऐसा होता है तो सऊदी अरब में होने जा रहे इस प्रीमियम लाइव इवेंट में मैकइंटायर के हाथों सैथ रॉलिंस का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रन अंत होने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now