रेसलमेनिया बैकलैश(WrestleMania Backlash) में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन(Braun Strowman), बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) और ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। इससे पहले WWE रॉ(Raw) में काफी बवाल देखने को मिला। मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और ड्रू मैकइंटायर का मैच हुआ लेकिन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर दोनों की जमकर धुनाई कर दी। स्ट्रोमैन इस बार काफी गुस्से में नजर आए और पीपीवी के लिए अपने इरादे उन्होंने साफतौर पर जाहिर कर दिए है।यह भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, जॉन सीना हुए इमोशनल, रोमन रेंस को मिलने वाला है बहुत बड़ा धोखा?WWE Raw के मेन इवेंट में हुआ बवालदरअसल WWE Raw के बीच में MVP काफी चतुराई दिखा रहे थे और इसके चलते बैकस्टेज उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन से मुलाकात की। MVP ने यहां बिजनेस की बात की और कहा कि अगर ड्रू मैकइंटायर किसी तरह से चोटिल हो जाते हैं तो फिर WrestleMania Backlash में सिर्फ ब्रॉन स्ट्रोमैन और बॉबी लैश्ले के बीच मैच होगा। यहां से उन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को गुस्सा भी दिला दिया था।यह भी पढ़ें:3 कारण क्यों जिमी उसो द्वारा WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को अपना लीडर मान लेना चाहिए और 2 कारण क्यों नहीं मानना चाहिए"If somehow @DMcIntyreWWE got so injured, he couldn't make it to #WMBacklash... it would be a one-on-one match between the Monster Among Men and the All Mighty @fightbobby."Something to think about...#WWERaw pic.twitter.com/ZK2zFt9cay— WWE (@WWE) May 11, 2021मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और बॉबी लैश्ले के बीच शानदार मैच हुआ। इस बात को सभी को पता था कि मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन जरूर एंट्री करेंगे। मैच के अंत में ड्रू मैकइंटायर ने बॉबी लैश्ले पर एक क्लेमोर किक लगा दी थी और फिर लैश्ले को पिन करने की कोशिश की। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आकर इसके बाद ड्रू मैकइंटायर पर हमला कर दिया था। ये मैच डिस्क्वालिफिकेशन के जरिए खत्म हो गया था।यह भी पढ़ें:WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारइसके बाद कुछ अलग ही नजारा वहां देखने को मिला था। बॉबी लैश्ल ने स्ट्रोमैन को गले लगाया लेकिन स्ट्रोमैन ने उन्हें धोखा देते हुए पावरस्लैम लगा दिया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एक बार फिर फिर मैकइंटायर पर अपना फिनिशर लगा दिया था। रिंग के बाहर इसके बाद स्ट्रोमैन की MVP से बहस हो गई और गुस्से में आकर उन्होंने बेरिकेड पर लैश्ले पर अपना ताकतवर फिनिशर फिर से लगा दिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन यहीं नहीं रूके और उन्होंने अंत में एक बार फिर मैकइंटायर पर हमला कर दिया।Are we looking at the next #WWEChampion THIS SUNDAY at #WMBacklash?! pic.twitter.com/PtSTImotsT— WWE (@WWE) May 11, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।