इस हफ्ते बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) ने द मिज(The Miz) को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती। बॉबी लैश्ले इस समय रेसलिंग वर्ल्ड में काफी चर्चा का विषय बने हुए है और कई WWE दिग्गजों ने उनकी तारीफ भी की है। बॉबी लैश्ले का चैंपियनशिप रन अब काफी शानदार होने वाला है और इसकी शुरूआत अगले हफ्ते Raw में जश्न के साथ होगी। यह भी पढ़ें: 5 कारणों से साशा बैंक्स vs बियांका ब्लेयर का मैच WWE WrestleMania के मेन इवेंट में होना चाहिएWWE Raw में होगा जश्नWWE ने नए चैंपियन बॉबी लैश्ले और हर्ट बिजनेस को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप जीतने का जश्न मनाएंगे। इस दौरान हर्ट बिजनेस के लीडर MVP और शैल्टन बैंजामिन, सेड्रिक एलेक्जेंडर भी मौजूद रहेंगे।ये भी पढ़ें:- WrestleMania 37 को लेकर पूरी जानकारी: कब और कहां होगा आयोजन, शो में WWE फैंस होंगे मौजूद?Monday on #WWERaw!An All Mighty celebration is upon us! #WWETitle @fightbobby @The305MVP @Sheltyb803 @CedricAlexander https://t.co/nQvqJM9KH4— WWE (@WWE) March 6, 2021WrestleMania भी अब काफी नजदीक आ चुका है और इससे पहले WWE Fastlane भी होगा।Raw के अगले हफ्ते के एपिसोड पर सभी की नजरें रहेंगी, यहां जश्न तो होगा लेकिन बॉबी लैश्ले को नया प्रतिद्वंदी भी मिल सकता है। अभी तक की रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी लैश्ले को अब ड्रू मैकइंटायर चुनौती पेश करेंगे। दो हफ्ते पहले ड्रू मैकइंटायर के ऊपर मनी इन द बैंक कैश इन कर द मिज ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। यह भी पढ़ें: 5 बड़ी चीजें जो WrestleMania में ऐज द्वारा रोमन रेंस को हराने के बाद देखने को मिल सकती हैंद मिज का WWE चैंपियनशिप रन भी काफी ज्यादा दिन तक नहीं चला। मात्र 8 दिन में WWE को बॉबी लैश्ले के रूप में नया चैंपियन मिल गया। तमाम रिपोर्ट्स में अब ये भी खबरें आ रही है कि WrestleMania में ट्रिपल थ्रेट मैच बॉबी लैश्ले, ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच होगा। बॉबी लैश्ले और ब्रॉक लैसनर के ड्रीम मैच के बारे में कई सालों से चर्चा हो रही है। अब बॉबी लैश्ले चैंपियन बन गए है तो लैसनर की वापसी की उम्मीद भी जताई जा रही है। खैर अगले हफ्ते Raw का एपिसोड अब काफी खास होने वाला है। बॉबी लैश्ले के जश्न में खलल कौन डालेगा ये सबसे बड़ा सवाल फैंस के सामने हैं। फैंस भी इस चीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि लैश्ले को अब चुनौती कौन देगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।