WWE में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को पिछले साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में देखा गया था जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था और वो रिंग से दूर हैं। WWE रॉ (Raw) सुपरस्टार बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का कहना है कि ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को ट्रिप थ्रेट मैच में शामिल करना चाहिए।ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदलाबॉबी लैश्ले को WWE इस वक्त सबसे ताकतवर रेसलर के रूप में दिखा रही। इसके अलावा बॉबी लैश्ले को लगातार WWE अब पुश दे रहा है। अपने WrestleMania 37 के मैच को लेकर बॉबी लैश्ले ने बात की। उन्होंने कहा कि ड्रू और उनके बीच काफी कुछ अधूरा रह गया है।ये भी पढ़ें:5 WWE सुपरस्टार्स जिनके आगे Elimination Chamber मैच में कोई दूसरा रेसलर टिक नहीं पाया थाइसी के साथ बॉबी लैश्ले ने कहा कि वो रिंग में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ भी लड़ना चाहते हैं । उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अच्छा होगा कि वो, ड्रू और लैसनर एक ट्रिपल थ्रेट मैच का हिस्सा हो।मैं वो फाइट लड़ना चाहता हूं, इस वक्त ड्रू पूरी तरह से फिट हैं। हमारे बीच काफी कुछ अधूरा रह गया है। इसी के साथ ब्रॉक लैसनर को भी शामिल कर सकते हैं, जिससे ये एक धमाकेदार मैच हो जाएगा। हालांकि मैं और ड्रू भी काफी कुछ रिंग में कर सकते हैं। जबकि इस मैच को अच्छा बनाने के लिए काफी कुछ मेरे पास है जो सभी को अच्छा लगेगा।ये भी पढ़ें:- WWE Rumor Roundup: सुपरस्टार्स के नाराज होने का कारण, वर्तमान चैंपियन ने विंस मैकमैहन का आर्डर मानने से किया था इनकारThis guy says I won’t call you out @BrockLesnar. This is me calling you out. https://t.co/RLSEaPdPTx— Bobby Lashley (@fightbobby) August 23, 2020WWE में ब्रॉक लैसनर से मैच चाहते हैं बॉबी लैश्लेWWE में बॉबी लैश्ले ने जब से वापसी की है वो सिर्फ ब्रॉक लैसनर से लड़ना चाहते हैं लेकिन उन्हें मैच नहीं मिला है। लैश्ले ने काफी बार WWE से गुहार लगाई है कि उन्हें एक मैच दिया जाए लेकिन कभी भी WWE ने इस प्लान को माना नही हैं। अब बॉबी लैश्ले Elimination Chamber में कीथ ली और मैट रिडल के खिलाफ मुकाबला लड़ने वाले हैं।.@fightbobby, @RealKeithLee and @SuperKingofBros are set for a HUGE #USTitle clash at #WWEChamber!https://t.co/K6b6LD8cze pic.twitter.com/EVLhCp7us1— WWE (@WWE) February 9, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।