WWE लेजेंड बुकर टी (Booker T) का मानना है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) 37 में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) के खिलाफ ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) को हार मिलने से फैंस काफी अधिक चौंके थे और इतना तो वे द अंडरटेकर (The Undertaker) की स्ट्रीक समाप्त होने पर भी नहीं चौंके थे।यह भी पढ़ें: WWE WrestleMania 37 में मैच जीतने वाले सभी रेसलर्स की पूरी लिस्ट: रोमन रेंस ने रचा इतिहास, फैंस को मिले कई नए चैंपियंसबुकर टी ने अपने हॉल ऑफ फेम पोडकास्ट पर WrestleMania 37 के बारे में चर्चा की और इस दौरान उन्होंने शो के पहले मैच बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर पर बात की। दो बार के WWE हॉल ऑफ फेमर बूकर टी ने इस मैच की तुलना द अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म होने वाले मैच से की।यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली ने WWE WrestleMania 37 में रोमन रेंस की जबरदस्त जीत के बाद उन्हें खास अंदाज में दी बधाई"मुझे नहीं पता कि वे लैश्ले को जीतते देखना चाहते थे। मैं आपको कुछ बताना चाहता हूं, मैं वहां था और मैंने इसे काफी करीब से देखा। फैंस काफी ज्यादा चौंक गए थे, सच कहूं तो मुझे ऐसा लगा कि पहली कतार में बैठे लोगों में से कोई एक शॉक के कारण कहीं अपनी जान ना गंवा दे। यह चौंकाने वाला था, लेकिन ऐसा भी नहीं था कि लोग अरेना छोड़कर जाने लगें। हालांकि, लोगों को इससे काफी बड़ा शॉक लगा था। शॉक का लेवल ऐसा था जैसा कि द अंडरटेकर की स्ट्रीक खत्म होने के समय था।"WWE WrestleMania 37 में बॉबी लैश्ले बनाम ड्रू मैकइंटायर का मुकाबला#WrestleMania 37 (Partie 1) ⚔️💀⚔️ WWE CHAMPIONSHIPBOBBY LASHLEY © (w/MVP) bat DREW McINTYRE et RESTE WWE Champion. pic.twitter.com/aGdBPicpHF— Catch_Lutte (@Catch_Lutte) April 11, 2021बॉबी लैश्ले ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ सबसे बड़े शो में अपना WWE चैंपियनशिप डिफेंड किया। WWE चैंपियनशिप मुकाबला WrestleMania 37 का पहला मुकाबला था और यह शो की पहली रात में लड़ा गया था। लैश्ले ने मैकइंटायर को हर्ट लॉक में फंसाने के बाद जीत हासिल की थी।यह भी पढ़ें: "मेरी पत्नी और बच्चों ने मुझे WWE WrestleMania में जीतते हुए देखने के लिए लगभग 15 लाख रुपये की टिकट खरीदी"दोनों सुपरस्टार्स के बीच अगले महीने WrestleMania Backlash पीपीवी में एक बार फिर मुकाबला होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।