WWE फास्टलेन (Fastlane) 21 मार्च को है लेकिन भारत में 22 मार्च को इसका प्रसारण होने वाला है। ये पीपीवी WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 37) से पहले आखिरी बड़ा इवेंट होगा। अब WWE ने एक बड़ा मुकाबला फास्टलेन (Fastlane) से हटा दिया है।यह भी पढ़ें: जॉन सीना सीनियर का चौंकाने वाला बयान, कहा विंस मैकमैहन को दिग्गज सुपरस्टार को WWE से निकाल देना चाहिए थाइस हफ्ते WWE Raw में ऐलान किया गया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन का मैच WWE Fastlane 2021 में होने वाला है। अब इस मैच को WWE के ऑफिशियल पेज से हटा दिया गया है। उम्मीद है कि दोनों का मैच WWE WrestleMania 37 के लिए बुक किया जा सकता है।ये भी पढ़ें- WWE Rumor Roundup: ब्रॉक लैसनर की वापसी को लेकर बुरी खबर, पॉल हेमन ने टॉप सुपरस्टार की वापसी के दिए संकेतये पहला मौका नहीं है जब WWE ने कुछ रद्द किया हो इससे पहले सैथ रॉलिंस की वापसी को लेकर भी प्लान रद्द कर दिया गया था । हालांकि अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन और शेन मैकमैहन के मैच को रद्द करने का कोई खास कारण नहीं बताया गया है।The Shane McMahon vs. Braun Strowman match is no longer being advertised for #WWEFastlane on Sunday on WWE website. It was promoted on Raw. Perhaps it is being saved for WrestleMania. WWE Fastlane page is here: https://t.co/8Wmj3zIjpt pic.twitter.com/skVnFKpl3g— John Canton (@johnreport) March 17, 2021WWE Fastlane का अभी तक का मैच कार्डअभी तक Fastlane के लिए पांच मैच बुक किए हैं और अब उम्मीद है कि कोई नया मैच शामिल नहीं किया जाएगा। WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस अपने टाइटल को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करेंगे।यह भी पढ़ें: जॉन सीना के सबसे खास दोस्त ने WWE में रचा इतिहास, 50वीं बार बड़ी चैंपियनशिप हासिल कर बनाया नया रिकॉर्ड#WWEFastlane And Roman Reigns vs Daniel bryan for the Universal championship this sunday at Fastlane pic.twitter.com/ULbYzJyiAL— rlop1234_Gaming (@ReneLop82721969) March 16, 2021इसके अलावा अपोलो क्रूज का सामना इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बिग ई के खिलाफ होने वाला है। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में नाया जैक्स और शायना बैजलर का मैच साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ होने वाला है। इसी के साथ रैंडी ऑर्टन का इंटर जेंडर मैच होने वाला है जिसमें उनकी भिड़ंत एलेक्सा ब्लिस से होगी। दूसरी ओर पूर्व WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का सामना शेमस के खिलाफ होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।