इस हफ्ते स्मैकडाउन में रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ था। यहां रोमन रेंस ने बुरी तरह ब्रॉन स्ट्रोमैन को पीटा और सबमिशन के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराया दिया था। ये मैच बहुत ही शानदार हुआ था। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब ट्विटर के जरिए पहली प्रतिक्रिया रोमन रेंस के खिलाफ हार को लेकर दी है।ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स की हाइट (155cm से 221cm ): ब्रॉक लैसनर, ड्रू मैकइंटायर और जॉन सीना समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने लंबे हैं ?अंत में जो हुआ हालांकि उससे WWE यूनिवर्स चौंक गया था। माइकल कोल ने ये पहले घोषित कर दिया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टैप आउट कर लिया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस बात को लेकर भी अपनी बात कही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कहा कि उन्होंने टैप आउट नहीं किया था। माइकल कोल की बात से ब्रॉन स्ट्रोमैन खुश नजर नहीं आए। रोमन रेंस को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।Right now busting my ass in the gym to get better. I have to remind the moron Michael Cole that I never tapped out. Did I get choked out yes!!! But I would have let Roman take my life before I would have tapped out! And I’m not ashamed to admit it!! #TheMonsterWillAlwaysRise— Braun Strowman (@BraunStrowman) October 17, 2020रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैचरोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मेन इवेंट में काफी खतरनाक मैच हुआ था। हालांकि इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया लेकिन अंत में रोमन रेंस भारी पड़ गए थे। आने वाले रॉ के एपिसोड में भी कीथ ली के साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन का जबरदस्त मैच होने वाला है। कीथ ली ने पहले से ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दे दी है। स्ट्रोमैन ने ये भी बता दिया कि वो जिम में मेहनत कर रहे हैं और बिल्कुल ठीक है। ये भी पढ़ें:- WWE Smackdown, Twitter Reactions: रोमन रेंस के खतरनाक मैच के बाद फैंस की तरफ से आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएंरोमन रेंस ने इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन को लो ब्लो भी दिया था। सबमिशन के जरिए बहुत सालों बाद रोमन रेंस ने यहां जीत हासिल की है।हालांकि इस मैच में जीत किसकी होगी ये पहले से सभी को पता था लेकिन मैच बहुत शानदार होगा ये देखने के लिए सभी बेताब थे। दोनों सुपरस्टार्स ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अब माइकल कोल के ऊपर गुस्सा निकाला और साथ ही साथ रोमन रेंस को भी सुझाव दिया है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब रॉ में ड्राफ्ट हो चुके हैं। रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा है। ब्रॉन स्ट्रोमैन पिछले कुछ समय से काफी बिजी सुपरस्टार रहे हैं। वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों जगह परफॉर्म कर रहे हैंं लेेकिन अब रॉ में ही उनकी नई स्टोरीलाइन शुरू होगी। जिसकी शुरूआत कीथ ली के साथ होगी।ये भी पढ़ें: 3 सुपरस्टार्स जिन्होंने अन्य रेसलर्स का करियर बर्बाद कर दिया और 2 जिनका बचाया